A
Hindi News हेल्थ Pudina for Weight Loss: तेजी से वजन घटाएगा पुदीना, पेट-कमर की चर्बी हो जाएगी गायब

Pudina for Weight Loss: तेजी से वजन घटाएगा पुदीना, पेट-कमर की चर्बी हो जाएगी गायब

आयुर्वेद के अनुसार पुदीने की पत्तियों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ-साथ वजन कम करने में मदद करता है।

पेट-कमर की चर्बी कम करने में कारगर है पुदीना, बस ऐसे करें सेवन- India TV Hindi Image Source : FREEPIK पेट-कमर की चर्बी कम करने में कारगर है पुदीना, बस ऐसे करें सेवन

गर्मियों के मौसम में पुदीना का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार पुदीने की पत्तियों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ-साथ वजन कम करने में मदद करता है। इसके साथ-साथ दिमाग को फ्रेश रखने में मदद करता है। 

पुदीना में  विटामिन बी 6, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन ए, विटामिन के, बीटा कैरोटीन, फोलेट और राइबोफ्लेविन के साथ-साथ कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं।  

वजन घटाने से लेकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार है ब्रिस्‍क वॉकिंग, जानिए इसके अन्य फायदे

वजन के करने के लिए सबसे अच्छा पुदीने की चाय पानी जाती हैं। पुदीने की चाय ग्रीन चाय को टक्कर देती हैं। इसमें कैलोरी बहुत कम मात्रा में होती है। इसके साथ ही इसमें कैफीन और कैटेचिन होता है जो आपके शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करता है। जिससे शरीर की एक्सट्रा चर्बी निकल जाती है। इसके साथ ही इसका सेवन करने से आपको भूख कम लगती है और पाचन तंत्र ठीक ढंग से कम करता है। 

Image Source : FREEPIKपेट-कमर की चर्बी कम करने में कारगर है पुदीना, बस ऐसे करें सेवन

ऐसे बनाएं पुदीने की चाय
एक पैन में एक कप पानी और 5-6 कुटी हुई पुदीने की पत्तियां डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे एक कप में छान लें और स्वाद के लिए थोड़ा सा शहद मिला लें।  

मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का खुला राज, आप भी ऐसे पा सकते हैं टोंड बॉडी

पुदीने की चाय के अन्य स्वास्थ्य लाभ

  • पुदीन की चाय में एंटी-स्पास्मोडिक नामक गुण पाया जाता है। जो उल्टी और मतली आने की समस्या को कम करने में मदद करता है। 
  • अगर आपको खांसी की समस्या हैं तो पुदीने की चाय पी लें। इससे आपको लाभ मिलेगा। 
  • पुदीने की चाय में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने  में मदद करता है। 
  • पुदीना का इस्तेमाल मेन्थॉल के रूप में भी किया जाता है। इसी तरह पुदीने की चाय का सेवन करने से आपके मुंह से बदबू आने की समस्या से निजात मिलेगा। 
  • पुदीने में मेन्थॉल और एंटीहेडेक गुण होते हैं। जिसका सेवन करने से आपको सिरदर्द की समस्या से लाभ मिलेगा। 

Latest Health News