Cancer Primary Symptoms: कैंसर का नाम सुनते ही मन में डर पैदा हो जाता है। शरीर के किसी भी हिस्से में ट्यूमर बन सकता है जिसका धीर-धीरे दूसरे अंगों में फैलना शुरू हो सकता है। समय रहते कैंसर का पता चल जाए को इसका आसानी से इलाज किया जा सकता है। कैंसर किस स्टेज में है ये जानने के बाद ही बेहतर इलाज किया जा सकता है और इसी पर निर्भर करता है कि व्यक्ति की जान बच पाएगी या नहीं। इसलिए आपको कैंसर के शुरूआती लक्षणों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर शरीर में इनमें से कोई भी लक्षण नज़र आए तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और जांच करवाएं।
कैंसर के सबसे सामान्य और पहला लक्षण क्या है?
- बहुत ज्यादा खांसी- लगातार और बहुत ज्यादा खांसी आना। ये लक्षण दिखने पर फेफड़ों में सूजन और गर्दन का कैंसर के टेस्ट कराए जाते हैं।
- लार से खून- अगर आपको लार में खून आ रहा है तो फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है। वैसे ऐसा ब्रोंकाइटिस और साइनसाइटिस की वजह से भी हो सकता है।
- त्वचा में बदलाव- अगर आपको स्किन में किसी तरह के धब्बे, तिल और कलर में बदलाव लग रहा है तो ये स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है।
- खाने में परेशानी- अगर आपको कुछ निगलने में परेशानी हो रही है तो आपको पेट और आंत से जुड़ी समस्या हो सकती है। ये माउथ कैंसर का भी लक्षण हो सकता है।
- वजन कम होना- अगर बिना किसी वजह के वजन कम हो रहा है तो ये चिंता की बात है। इसकी वजह थायरॉयड भी हो सकती है, लेकिन आपको पेट या अग्न्याशय की जांच भी करानी चाहिए।
- मल में बदलाव- अगर आपके मल में बदलाव हो रहा है जैसे कभी कब्ज, कभी दस्त या अपच की समस्या और मल से खून आना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- थकान और कमजोरी- अगर आपको बिना की वजह से दिनभर थकान और कमजोरी बनी रहती है तो ये चिंता का विषय है। ये शरीर में पोषक तत्वों की कमी और कैंसर का लक्षण भी हो सकता है।
- पेशाब में बदलाव- अगर आपके पेशाब करने की प्रक्रिया और प्रेशर में किसी तरह का बदलाव नजर आ रहा है तो ये समस्या डॉक्टर से सलाह लेने की है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News