'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया ड्रैगन फ्रूट का जिक्र, जानें इसे खाने से होते हैं कौन-कौन से फायदे
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ड्रैगन फ्रूट का जिक्र किया। जानें क्या है ड्रैगन फ्रूट और किन बीमारियों में है ये कारगर।
'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ड्रैगन फ्रूट का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि आजकल कच्छ में किसान ड्रैगन फ्रूट्स की खेती कर रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट्स की खेती कच्छ में जानकर कई लोग को अचंभे में भी पड़ जाते हैं। फल की गुणवत्ता और कम जमीन में ज्यादा उत्पाद को लेकर काफी इनोवेशन किए जा रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट्स की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ के किसानों का संकल्प है कि देश को ड्रैगन फ्रूट्स का आयात न करना पड़े। जानें क्या है ड्रैगन फ्रूट्स, क्या है इसकी खासियत।
जानें क्या है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट को पिताया भी कहा जाता है। ड्रैगन फ्रूट एक विदेशी फल है जो सिर्फ थाईलैंड, मैक्सिको और सेंट्रल एशिया में पाया जाता है। हालांकि भारत में भी इस फल के फायदे देखकर इसकी डिमांड बढ़ गई है। भारत में छत्तीसगढ़ के पंखाजूर क्षेत्र के कापसी गांव में इस फल की खेती होती है जिसके बाद अब कच्छ में भी इसकी खेती शुरू हो गई है।
क्यों महंगा है ये फल
ड्रैगन फ्रूट को पिताया भी कहा जाता है। ड्रैगन फ्रूट एक विदेशी फल है जो सिर्फ थाईलैंड, मैक्सिको और सेंट्रल एशिया में पाया जाता है। हालांकि भारत में भी इस फल के फायदे देखकर इसकी डिमांड बढ़ गई है। भारत में छत्तीसगढ़ के पंखाजूर क्षेत्र के कापसी गांव में इस फल की खेती होती है जिसके बाद अब कच्छ में भी इसकी खेती शुरू हो गई है।
क्यों महंगा है ये फल
ड्रैगन फ्रूट कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। ये देखने में बाहर से गुलाबी रंग का और अंदर से सफेद और उसमें काले रंग के तिल जैसे धब्बे होते हैं। विदेश में इस फ्रूट की मांग बहुत है और इसकी वजह से अब भारत में भी इसकी डिमांड बढ़ गई है। ज्यादा मांग की वजह से इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। बाजार में ये फल 300 से 500 रुपये किलो तक मिलता है।
किन बीमारियों में करता है फायदा
ड्रैगन फ्रूट कई बीमारियों में फायदा करता है। ये मुख्य रूप से डायबिटीज, दिल से संबंधित रोग, चर्म रोग और मोटापा दूर करने के लिए सहायक है।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
तेजी से करना चाहते हैं वजन कम तो बस करें खाली पेट इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन, फिर देखें कमाल
सहजन की पत्तियों से बनाएं ये पावरफुल चाय, बीपी सहित इन 7 बीमारियां से मिलेगा छुटकारा
कोरोना से बचाव करता है तुलसी अर्क, घर पर बनाइए और कोविड 19 रहेगा कोसों दूर
कैल्शियम की कमी से हो जाती है ये बीमारियां, इन फूड्स से शरीर में बढ़ेगा ये विटामिन