Amyloidosis Disease: इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे परवेज मुशर्रफ, बोलना तो दूर खाना भी नहीं खा पाते थे, जानें क्या हैं इसके लक्षण
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पिछले 7 सालों से अमाइलॉइडोसिस नामक दुर्लभ बीमारी की चपेट में थे। रविवार को इस बीमारी से उनका निधन हो गया।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 5 फरवरी यानी की रविवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया। परवेज मुशर्रफ पिछले 7 सालों से एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज़ दुबई के एक अस्पताल में हो रहा था। जिस बीमारी से परवेज मुशर्रफ पीड़ित थे उसका नाम है अमाइलॉइडोसिस। यह बीमारी बहुत कम लोगों को होती है। साल 2016 से ही वह अपनी इस बीमारी का इलाज़ करा रहे थे। यह एक दुर्लभ बीमारी है जो तब होती है जब आपके शरीर में अमाइलॉइड नामक एक प्रोटीन आपके शरीर में फ़ैल जाता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है अमाइलॉइडोसिस?
क्या है अमाइलॉइडोसिस?
अमाइलॉइडोसिस शरीर में अमाइलॉइड प्रोटीन के जमने से होती है। आपको बता दें यह प्रोटीन किसी भी व्यक्ति के शरीर में नहीं पाया जाता है। लेकिन ये कई तरह के प्रोटीन से मिलकर बनते हैं। अमाइलॉइडोसिस से पीड़ित मरीजों के दिल, किडनी, नर्वस सिस्टम और पाचन तंत्र पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इस बीमारी की वजह से ऑर्गन फेलियर का खतरा बढ़ जाता है।
अमाइलॉइडोसिस के लक्षण
इस बीमारी के लक्षण एक समान नहीं होते हैं। दरअसल, अमाइलॉइडोसिस पीड़ितों के अलग अलग अंग को प्रभावित करता है। ऐसे में इसके मरीजों में इस बीमारी के लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। जैसे-
- पैरों में सूजन
- हर समय थकान और कमजोरी
- सांस लेने में तकलीफ
- बिस्तर पर सीधे नहीं सो पाना
- बोलने और खाने में असमर्थ
- हाथों या पैरों में झुनझुनी
- अचानक से वजन कम हो जाना
- स्किन के कलर में बदलाव
पेशाब करते समय अगर आप भी हो रहे हैं तेज जलन और दर्द का शिकार, तो हो जाएं सावधान वरना घेर लेंगी ये बीमारियां
अमाइलॉइडोसिस के कारण
यह बीमारी शरीर में अमाइलॉइड प्रोटीन के जमने से होती है। आपको बता दें यह प्रोटीन आमतौर पर व्यक्ति के शरीर में नहीं पाया जाता है। ऐसे में अमाइलॉइडोसिस कई कारणों से हो सकते हैं।
- ज़्यादातर लोगों में अमाइलॉइडोसिस की बीमारी जेनेटिक होती है।
- अमाइलॉइडोसिस आमतौर पर पुरुषों में अधिक होता है
- लंबे समय से डायलिसिस से जूझ रहे लोगों को यह बीमारी हो सकती है।
- अगर आपको कोई भी संक्रमण तुरंत हो जाता है या आपके बॉडी में सूजन है तो आप इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
- किडनी खराब होने पर भी अमाइलॉइडोसिस का जोखिम बढ़ जाता है।
अमाइलॉइडोसिस का इलाज
अगर आपको अमाइलॉइडोसिस के हल्के फुल्के लक्षण या संकेत नजर आ रहे हैं, तो बिना देरी किए डॉक्टर से मिलें। अमाइलॉइडोसिस का हाल फिलहाल कोई ट्रीटमेंट नहीं है लेकिन दवाओं की मदद से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है।