चिया सीड्स में पाए जाने वाले तमाम तत्व सेहत को काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं। भले ही चिया सीड्स का सेवन वेट लॉस और हार्ट हेल्थ को इम्प्रूव करने के लिए किया जाता हो, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये बीज हानिकारक साबित हो सकते हैं। अगर आप भी सेहत से जुड़ी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपको चिया सीड्स नहीं खाने चाहिए वरना आपकी सेहत को लेने के देने भी पड़ सकते हैं। आइए चिया सीड्स के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
सावधानी बरतें डायबिटीज के मरीज
अगर आप डायबिटिक हैं, तो चिया सीड्स आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। चिया सीड्स आपके बल्ड शुगर लेवल को कम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पेट में दर्द, गैस, कब्ज या फिर दस्त जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपको चिया सीड्स का सेवन करने से बचना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
किडनी से जुड़ी बीमारी
जिन लोगों को किडनी से जुड़ी कोई भी समस्या है, उन्हें चिया सीड्स का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिया सीड्स में ऑक्सलेट्स की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो किडनी स्टोन के खतरे को बढ़ा सकती है।
गर्भवती महिलाओं को करना चाहिए परहेज
गर्भवती महिलाओं की सेहत के लिए भी चिया सीड्स नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। गर्भवती और ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को चिया सीड्स से परहेज करने की सलाह दी जाती है। जिन लोगों को चिया सीड्स से एलर्जी है, उन्हें भी इन बीजों को कंज्यूम नहीं करना चाहिए। कुल मिलाकर चिया सीड्स को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बनाने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट कर लेने में ही समझदारी है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News