A
Hindi News हेल्थ बादाम के बराबर फायदा करती है ये चीज, सिर्फ 150 रुपए में मिल जाएगी 1 किलो, कड़कड़ाती ठंड से बचाएगी

बादाम के बराबर फायदा करती है ये चीज, सिर्फ 150 रुपए में मिल जाएगी 1 किलो, कड़कड़ाती ठंड से बचाएगी

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए बादाम खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन बादाम खाने के लिए हर किसी के पास पैसे नहीं होते। आज हम आपको बादाम जितना फायदा देने वाली एक बेहद सस्ती चीज के बारे में बता रहे हैं जो ठंड में शरीर को गर्म रखने में मदद करेगी।

सर्दियों में बादाम जितना फायदेमंद है ये नट- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सर्दियों में बादाम जितना फायदेमंद है ये नट

काजू बादाम खाना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन ठंड तो हर किसी पर अपना कहर बरपाती है। ऐसे में कड़कड़ाती सर्दी को दूर भगाना है और सर्दियों में खुद को स्वस्थ रखना है तो मूंगफली का सेवन जरूर करें। मूंगफली को गरीबों का बादाम कहा जाता है। कीमत में बादाम से बेहद सस्ती लेकिन पोषण में बादाम के बराबर होती है मूंगफली। जी हां मूंगफली में हेल्दी फैट्स और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं। त्वचा से लेकर हड्डियों तक मूंगफली कई अंगों के लिए फायदेमंद साबित होती है। जानिए रोजाना मूंगफली खाने से क्या फायदे मिलते हैं।

सर्दियों में मूंगफली खाने के फायदे

  1. कोलेस्ट्रॉल घटाए- ठंड के दिनों में आपको रोजाना मूंगफली जरूर खानी चाहिए। मूंगफली खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है। मूंगफली कई बीमारियों के खतरे से बचाती हैं। मूंगफली में मोनो-अनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है जो एचडीएल के लेवल को बढ़ाता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।

  2. शरीर को गर्म रखे- सर्दियों में बादाम खाने से जितनी गर्मी मिलती है उतनी ही मूंगफली खाने से भी मिलती है। आपको 1-2 मुट्ठी मूंगफली रोजाना जरूर खानी चाहिए। मूंगफली खाने से आप सर्दी के असर को कम कर सकते हैं। इससे शरीर को एनर्जी मिलती है और जरूर विटामिन भी मिलते हैं। मूंगफली का रोस्ट करके खाना फायदेमंद होता है।

  3. वजन घटाए- मूंगफली खाने से वजन भी कम हो सकता है। मूंगफली खाने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती है। कई रिसर्च में भी ये पाया गया है कि मूंगफली, उससे बना तेल और पीनट बटर खाकर मोटापा कम किया जा सकता है। इससे भूख कम लगती है जिससे आपका वजन कम होता है।

  4. डिप्रेशन भगाए- अवसाद को दूर भगाने में मूंगफली मदद करती है। मूंगफली खाने से दिमाग की बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। मूंगफली में पाया जाने वाला ट्रिप्टोफैन सेरोटोनिन रिलीज को बढ़ाता है। जिससे डिप्रेशन का खतरा कम होता है। लो सेरोटोनिन का लेवल डिप्रेशन का कारण बनता है।

  5. अन्य फायदे- मूंगफली में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्ट्रोक के खतरे को कम करते हैं। मूंगफली का सेवन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहा है और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम होता है। मूंगफली में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर के खतरे को भी कम करते हैं।

Latest Health News