A
Hindi News हेल्थ Oil Pulling: तेल से कुल्ला करने से दूर हो सकती हैं शरीर की ये समस्याएं

Oil Pulling: तेल से कुल्ला करने से दूर हो सकती हैं शरीर की ये समस्याएं

Oil Pulling Benefits: तेल से कुल्ला करने के एक नहीं कई फायदे हैं। ये प्रक्रिया प्राचीन काल की है। इसे नियमित रूप से सही तरीके से करने पर आपको कई फायदे मिल सकते हैं।

Oil Pulling Benefits In Hindi- India TV Hindi Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

Oil Pulling Benefits: तेल से कुल्ला करने के एक नहीं कई फायदे हैं। ये प्रक्रिया प्राचीन काल की है। पुराने समय में लोग तेल से कुल्ला करके शरीर की कई समस्याओं को दूर करते थे। आयुर्वेद में भी इसे करने की सलाह दी जाती है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सुबह उठकर ऑयल पुलिंग करती हैं। इससे उनको फायदे भी हुए हैं।

ऑयल पुलिंग करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। इस विधि को आप काफी आसानी से कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदे भी मिलते हैं। चलिए हम इसे करने की विधि और फायदे के बारे में जानते हैं-

इन तेलों से करें ऑयल पुलिंग

  • नारियल का तेल
  • ऑलिव ऑयल
  • सरसों का तेल
  • तिल का तेल

कैसे करें ऑयल पुलिंग या तेल से कुल्ला?
आपको सुबह उठकर खाली पेट पलथी मारकर बैठ जाएं। इसके बाद उपरोक्त बताए किसी भी एक तेल को अपने स्वादानुसार या आवश्यकतानुसार लें। एक या डेढ़ चम्मच तेल मुंह में लेकर कुल्ला करें। इसको आप कम से कम 15-20 मिनट तक करें।

कुल्ला करते वक्त आप तेल को 15 से 20 मिनट के बाद ही बाहर निकालें, बीच-बीच में ना थूकें और ना ही निगलें। उसके बाद आप तेल को कुल्ला करने पर ब्रश कर सकते हैं। ये प्रक्रिया आप दिन में दो बार या सप्ताह में 5-7 बार कर सकते हैं।

इन समस्याओं से पाएं निजात!
अगर आप नियमित रूप से ऑयल पुलिंग करते हैं तो आपको फायद मिल सकता है। ये एक नेचुरल तरीका है इसलिए लंबे समय तक इसका प्रयास करें। कई लोगों का यह भी कहना है कि इससे जल्दी ही रिजल्ट दिखाई देते हैं। 

  • बेकार बैक्टिरिया को मारने का काम करता है
  • बॉडी को डिटॉक्स करने में मददगार
  • मुंह की बदबू दूर होती है
  • पायरिया जैसी समस्या से निजात
  • मसूड़ों की सूजन दूर करे
  • सूखे मुंह से निजात दिलाता है ऑयल पुलिंग
  • शरीर की ऊर्जा बढ़ाने में मददगार

Latest Health News