A
Hindi News हेल्थ मोटापे की सर्जरी का इस डॉक्टर ने निकाला नया तरीका, 217 किलो के मरीज ने साझा किया अपना किस्सा

मोटापे की सर्जरी का इस डॉक्टर ने निकाला नया तरीका, 217 किलो के मरीज ने साझा किया अपना किस्सा

इससे पहले कभी भी कोई यह नहीं सोच सकता था कि बैरियाट्रिक्स कभी भी एक दिन की देखभाल प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन परिवर्तन अच्छे के लिए आता है!

Setting a new rule of day care in the history of bariatrics.- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ @NIRNAYKAPOOR Setting a new rule of day care in the history of bariatrics.

इससे पहले कभी किसी ने यह नहीं सोचा था कि बैरियाट्रिक्स सर्जरी भी एक दिन की इलाज प्रक्रिया हो सकती है। लेकिन ऐसा अब संभव हो पाया है अत्यधिक गुणवत्ता देखभाल, चमत्कारी सर्जिकल कौशल के साथ। एशियन बेरियाट्रिक अस्पताल (Asian Bariatrics Plus) अस्पताल ने बेरियाट्रिक सर्जरी का ऐसा बिना दर्द का तरीका इजात किया है जिससे ये संभव हो पाया है। 

217 किलो के यूसुफ पठान स्वस्थ जीवन की इच्छा रखते कुछ दिन पहले इस अस्पताल में बेरियाट्रिक सर्जरी के लिए आए। यूसुफ को सांस लेने में तकलीफ के साथ उनकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल ने उन्हें पहले गैर सर्जिकल चिकित्सा प्रणाली पर रखने का फैसला किया। जहां यूसुफ ने सफलतापूर्वक 20 किलोग्राम वजन कम किया। इसके बाद उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, अस्पताल ने उन्हें लैप गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी के लिए जाने की सलाह दी गई थी।

कुछ दिन पहले करीब 12 बजे 217 किलो के यूसुफ का ऑपरेशन किया गया। हैरानी की बात थी कि ऑपरेशन के कुछ कुछ घंटों बाद ही मरीज हिलने-डलने की स्थिति में था और सर्जरी के 2 घंटे के भीतर तरल आहार पर भी लेने लगा था। बैरिएट्रिक्स के विरिष्ठ डॉक्टर के नेतृत्व में एक अनुभवी टीम ने शाम को 6 बजे तक मरीज को उसी दिन के डिस्चार्ज करने का फैसला किया।
 
इतना अच्छा इलाज पाने के बाद यूसुफ इतने खुश थे कि उन्होंने "यारी है इमान मेरा" पर शानदार डांस करके हॉस्पिटल को अलविदा कहा। एशियन बैरिएट्रिक्स अस्पताल के अध्यक्ष डॉ नरवरिया ने कहा कि मेरे मरीजों के लिए इस तरह का विश्वास और खुशी लाने के लिए हमेशा खुश हूं। बैरिट्रिक्स के इतिहास में डे केयर का एक नया मुकाम स्थापित होना मोटापा कम करने के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें - 

Clove for Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है लौंग, इस तरह करें इस्तेमाल

बड़े काम की है छोटी सी अजवाइन, यूरिन इंफेक्शन, पीरियड्स तक की समस्या करती है दूर

आपके किचन में मौजूद हैं फ्रिज समेत ये 10 जानलेवा मगर जरूरी चीजें, कैसे करें खुद का बचाव?

 

Latest Health News