No Smoking Day: अगर आप सिगरेट पी रहे हैं तो आपको इस काम को तुरंत ही बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा भी अगर आप किसी भी प्रकार की स्मोकिंग कर रहे हैं तो भी आपको इस आदत को छोड़ देना चाहिए। दरअसल, ये स्मोकिंग के अपने कुछ गंभीर नुकसान हैं। पर आज हम बात सिर्फ ये करेंगे कि स्मोकिंग करने वालों के होंठ काले क्यों पड़ जाते हैं। इसके अलावा दांत की भी रंग बिगड़ने लगती है, ये तमाम चीजें हैं क्या। इन्हें करने के कौन से नुकसान हैं। आइए जानते हैं मुंह से जुड़े स्मोकिंग के नुकसान (periodontal side effects of smoking)
सिगरेट पीने वालों के होंठ क्यों होते हैं काले?
जब आप सिगरेट पीते हैं तो आपके होठों के आसपास की त्वचा की कोशिकाएं सिगरेट से गर्मी महसूस करती हैं, तो वे सक्रिय हो जाती हैं और मेलेनिन छोड़ती हैं। हालांकि, यह सिर्फ आपकी त्वचा का आपके शरीर को गर्मी से बचाने का तरीका है, अतिरिक्त मेलेनिन उस क्षेत्र को काला बना देता है। इसके पीछे एक और कारण ये है कि निकोटीन ब्लड वेसेल्स को सिकुड़ने और संकीर्ण करने का कारण बनती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है और त्वचा को स्वस्थ और कोमल बने रहने के लिए जरूरी ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। ब्लड सर्कुलेशन में कमी और टार और निकोटीन के संपर्क से भी आपके होठों और मसूड़ों में मेलेनिन का रंग काला हो सकता है।
Image Source : socialside effects of smoking
मुंह से जुड़े स्मोकिंग के नुकसान-Side effects of smoking in hindi
- दांतों की परत कमजोर पड़ने लगती है।
-दांतों के टिशूज खराब होने लगते हैं और इसकी रंगत बिगड़ने लगती है।
-मुंह का स्वाद खराब हो सकता है और महसूस करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
-मसूड़ों से ब्लीडिंग हो सकती है।
-माउथ कैंसर का खतरा बढ़ सकता है
तो, इन तमाम कारणों से आपको स्मोकिंग करने से बचना चाहिए नहीं तो होंठ तो काले होंगे ही साथ ही कई गंभीर बीमारियों का भी खतरा बढ़ सकता है। तो, इन तमाम चीजों का ख्याल रखें और स्मोकिंग करने से बचें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News