A
Hindi News हेल्थ इन आयुर्वेदिक उपायों से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव

इन आयुर्वेदिक उपायों से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव

बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने की वजह से उनमें कोरोना के लक्षण नहीं होते या फिर मामूली होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चे की भी इम्यूनिटी मजबूत बनाएं।

इन आयुर्वेदिक उपायों से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव - India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM इन आयुर्वेदिक उपायों से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव 

देश में कोरोना तीसरी लहर से बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने और कोरोना के गंभीर संक्रमण का सामना करने की चर्चा जोरों पर है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहली लहर ने बुजुर्गो पर अटैक किया और दूसरी लहर ने युवाओं पर अटैक किया है। ऐसे में तीसरी लहर बच्चों को अपना निशाना बनाएंगी। 

कई राज्यों ने तीसरी लहर  निपटने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो कोरोना के नया वेरिएंट सितंबर तक आ जाएगा। जो दूसरी लहर की तुलना में काफी खतरनाक होगी। 

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को सबसे अधिक खतरा, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे बनाएं इम्यूनिटी मजबूत

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के अनुसार, अभी तक के अध्ययनों में पता चला है कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने की वजह से उनमें कोरोना के लक्षण नहीं होते या फिर मामूली होते हैं।  ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चे की भी इम्यूनिटी मजबूत बनाएं। स्वामी रामदेव से जानिए आयुर्वेदिक उपाय। जिनके द्वारा इम्यूनिटी मजबूत हो सकती है। 

बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय
  • बच्चों को सुबह पानी पिलाएं। आप चाहे तो पानी में आंवला का रस और शहद मिलाकर पिला सकते हैं। 
  • बेल का शर्बत पिलाएं। इससे बच्चों की इम्यूनिटी बूस्ट होगी। इसके साथ ही गर्मियों में लू से भी बचाव होगा। 
  • बच्चों को ब्रेकफास्ट में मैंगों शेक, आंवला का कैडी, बेल कैंडी आदि खिलाएं।  

World Thyroid Day 2021: थायराइड के मरीज बिल्कुल भी ना करें इन चीजों का सेवन, बढ़ सकता है रोग

  • फलों का अधिक सेवन करे।
  • बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए रोजाना शिला तुलसी ड्राप 1-1 बूंद एक चम्मच पानी में मिलाकर दिन में  3 बार पिलाएं।
  • रोजाना एक गिलास दूध में चुटकी भर में हल्दी डालकर दें। 
  • बच्चों को रोजाना तुलसी, गिलोय, जायफल, जावित्री को घोटकर थोड़ा सा चटा दें।
  • 2 साल के ऊपर बच्चों को 1-2 ग्राम व्यवनप्राश खिलाएं। 

डायबिटीज के मरीज रोजाना खाली पेट इस तरह करें करेले के जूस का सेवन, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

Latest Health News