बार-बार छींक आने की समस्या से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, इंस्टेंट मिलेगा लाभ
सर्दियों में अधिकतर लोगों को जुकाम के साथ-साथ छींक आने की समस्या आम होती है। कई लोगों को दिनभर लगातार छींक आने की समस्या भी हो जाती है।
सर्दियों में अधिकतर लोगों को जुकाम के साथ-साथ छींक आने की समस्या आम होती है। कई लोगों को दिनभर लगातार छींक आने की समस्या भी हो जाती है। कई बार यह समस्या ठंड लग जाने के कारण भी हो जाती है। दरअसल जब हम सांस लेते हैं तो ठंडी हवा की वजह से सांस की नली में सूजन आ जाती है। सांस की नली सिकुड़ जाती है और खांसी और बलगम बढ़ जाते है। इतना ही नहीं ठंड में ब्रीदिंग सिस्टम में इंफेक्शन का चांस भी ज्यादा होता है। जिसकी वजह से बुखार, नाक से पानी आना, सांस में दिक्कत, छींक की समस्या के साथ गले में खराश भी होती है।
सर्दी-जुकाम के अलावा किसी भी अन्य तरीके की एलर्जी के कारण भी छींक आने लगती हैं। ऐसे में आप चाहे तो स्वामी रामदेव द्वारा बताए गए कुछ घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं। इससे आपको बिना किसी साइड इफेक्ट के छींक की समस्या से निजात मिल जाएगा।
छींक की समस्या से निजात पाने के घरेलू उपाय
- 100 ग्राम बादम, 50 ग्राम खांड या शक्कर और 25 ग्राम काली मिर्च लेकर इसका पाउडर बना लें। रोजाना एक चम्मच खाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।
- छींक की समस्या से निजात पाने के लिए नाक में बादामरोगन, अणु तेल या फिर सरसों का तेल की कुछ बूंदे डाल लें।
- मुलेठी का थोड़ा सा पाउडर को शहद के साथ खा लें। इससे भी छींक की समस्या से निजात मिलेगा।
- अगर सर्दी के कारण नाक बंद हो जाए तो लक्ष्मी विलास, संजीवनी 1-1 गोली खाने से लाभ मिलेगा।
- अदरक, लौंग, दालचीनी का काढ़ा पिएं।
- तुलसी, अदरक, लौंग, कालीमिर्च की चाय पिएं।
- अलसी की चाय तुलसी और अदरक डालकर पिएं।
डायबिटीज पेशेंट के शुगर लेवल को तेजी से कंट्रोल करने में मदद करती है दालचीनी, बस ऐसे करें सेवन