मेथी दाना हाई ब्लड प्रेशर को जल्द करेगा कंट्रोल, बस ऐसे करें इस्तेमाल
जानें मेथी किस तरह से हाईपरटेंशन को कंट्रोल करने का काम करता है।
मेथी खाने के स्वाद के अलावा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये शरीर को कई रोगों से बचाता है साथ ही कई बीमारियों से निजात भी दिलाने का काम करता है। लेकिन क्या आपको पता है कि मेथी हाई बीपी को कंट्रोल करने में भी मददगार है। मेथी के दाने में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बढ़े हुए बीपी को इंस्टेंट कंट्रोल करता है। जानें मेथी किस तरह से हाईपरटेंशन को कंट्रोल करने का काम करता है।
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज रोजाना पीएं नारियल पानी, जल्द मिलेगा आराम
मेथी हाई ब्लड प्रेशर को करें नियंत्रित
मेथी में कैरोटिन, कॉपर, जिंक, सोडियम, फोलिक एसिड और मैग्नीशियम के अलावा कई और पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसी वजह से मेथी दाना का सेवन करना हाई बीपी कंट्रोल करने में कारगर होता है।
इस तरह करें मेथी का इस्तेमाल
मेथी दाना दो चम्मच लें और उसे पानी में करीब 2 मिनट के लिए उबलने के लिए रख दें। अब मेथी को छान लें और मेथी दाना को मिक्सी के जार में डालकर पीस लें। अब इस पेस्ट को खाएं। इस पेस्ट को दिन में दो बार खाने से फायदा होगा। एक चम्मच सुबह खाली पेट खाएं और एक चम्मच शाम को खाएं। ऐसा रोजाना करने से हाई बीपी अपने आप कंट्रोल हो जाएगा।
मेथी दाना के अन्य फायदे
कब्ज से दिलाएं निजात
रोजाना सुबह एक कप खाली पेट मेथी के दानों का पानी पीने से आपकी कब्ज जैसी समस्याओं से निजात मिल जाता है।
सर्दी-जुकाम से दिलाएं निजात
मेथी के दाने में ऐसे गुण पाएं जाते हैं जो कि आपके शरीर को गर्मी देते हैं। अगर आपको खांसी आ रही है, तो इसके पानी को पीएं। इसमें पाया जाने वाला यह एक सशक्त ऑक्सीकरण रोधी है, यह बलगम और गले को साफ करने के लिए काम आता है। इसके साथ ही खांसी से निजात दिलाता है।
हाई ब्लड प्रेशर में जल्द आराम देगा ये घरेलू नुस्खा, बस इस तरह से करें इस्तेमाल
बालों को झड़ने से बचाएं
इसका इस्तेमाल करने से आपकी बाल झड़ने की समस्या से निजात मिल जाएगा। बालों की समस्या से लड़ने के लिए अपने आहार में इस को शामिल करें या बालों पर इस का पेस्ट भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए नारियल के तेल में इस के दानों को उबालकर रात भर भिगोकर रखें। अगले दिन सुबह इस तेल को बालों में लगाएं, इससे बालों का झड़ना कम हो जाएगा।
डायबिटीज में असरदार
मेथी के रस को निकाल कर रोजाना शाम के समय पीएं। इससे कुछ ही दिनों में आपको डायबिटीज नियंत्रित हो जाएगी।
हाई बीपी के कारण आ सकता है स्ट्रोक और हार्ट अटैक, स्वामी रामदेव से जानिए हाइपरटेंशन का इंस्टेंट इलाज
पिंपल, झुर्रियों से दिलाएं निजात
मेथी के दानो को पीसकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से चेहर के दाग-धब्बे दूर होते हैं। इसके साथ ही स्किन ग्लो करने लगती है। ताजा मेथी के पत्तों को पीसकर चेहरे पर लगाने से मुहांसों, चेहरे का रूखापन और झुर्रियां दूर होती