लड़कियों के लिए पीरियड्स का टाइम एक कठिन समय से कम नहीं होता है। इस दौरान उन्हें सिर्फ दर्द ही नहीं बल्कि पीरियड्स के दाग से बचना और बार-बार पैड बदलना एक बड़ी परेशानी होती है। वहीं समय के साथ-साथ पीरियड्स में उपयोग करने वाली भी चीजें बदल रही है। जैसे पहले लोग इस दौरान कपड़ा यूज़ करते थे। फिर साधारण पैड्स का इस्तेमाल करने लगे। अब एक्स्ट्रा लार्ज पैड का ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसमें दाग लगने का डर कम रहता है। वहीं पैड से भी बेहतर चुनाव है मेंस्ट्रुअल कप।
अगर आप मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करते है तो आपको बार-बार पैड बदलने का झंझट नहीं होगा। साथ ही गीलापन महसूस नहीं होगा, इससे दाग-धब्बे नहीं लगते और पैड की तरह खुजली भी नहीं होती है। मेंस्ट्रुअल कप पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है। अगर आप एक बार मेंस्ट्रुअल कप लेते हैं तो उस कप को 5-6 साल तक यूज़ कर सकते हैं। आज कल बहुत सी लड़कियां पीरियड्स में पैड की जगह मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने लगी हैं। अब आप भी पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए इसे इस्तेमाल करें। अगर आप इसे अपने पीरियड्स के समय इस्तेमाल करेंगे तो उस दौरान आप ये भी भूल जाएंगे की आपका पीरियड्स चल रहा है। आप इतने कंफर्टेबल हो जाएंगे।
मेंस्ट्रुअल कप क्यों है कंफर्टेबल
- आपको बार-बार पैड बदलना नहीं पड़ेगा।
- मेंस्ट्रुअल कप को 11-12 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है।
- पैड्स के कारण पीरियड्स के दौरान जो बदबू आती है वो मेंस्ट्रुअल कप से नहीं आती।
- पैड्स में फ्रेगरेंस होती है जो स्किन को इरिटेट करता है। मेंस्ट्रुअल कप पर नहीं होता।
- पैड्स पहनने से थाई में कट हो जाता है। मेंस्ट्रुअल कप से ये समस्या नहीं होती।
- मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने के बाद स्विमिंग किया जा सकता है।
- मेंस्ट्रुअल कप की आदत लग जाने पर जिम या खेलकूद में भी आपको पीरियड्स के दौरान कंफर्टेबल महसूस होगा।
- मेंस्ट्रुअल कप पैड्स से 5 गुना ज्यादा ब्लड सोखते हैं।
- पैड्स यूज़ करने के बाद उसे फेकना भी एक बड़ी दिक्कत होती है, लेकिन मेंस्ट्रुअल कप को आप धोकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मेंस्ट्रुअल कप शुरू-शुरू में इस्तेमाल करने पर मुश्किल लग सकता है, लेकिन आदत पड़ जाने पर आप फिर कभी पैड इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगी।
Latest Health News