A
Hindi News हेल्थ डॉक्टर से जानें हेयर रिमूविंग मेथड के लिए पार्लर जाना क्यों है खतरनाक?

डॉक्टर से जानें हेयर रिमूविंग मेथड के लिए पार्लर जाना क्यों है खतरनाक?

हाथ, पैर और बॉडी के अन्य हिस्सों से बाल निकालने के लिए लोग अक्सर पार्लर जाकर बाल निकलवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे आपको कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं

Laser Hair Removal - India TV Hindi Image Source : FREEPIK Laser Hair Removal

चाहे ऑफिस की पार्टी हो या दोस्ती की शादी, हर मौके के मुताबिक कपड़े पहनने से पहले कहीं आपको अपने हाथों और पैरों के स्किन पर मौजूद अनचाने बालों की चिंता तो नहीं सताती है? या कहीं आप भी इस बात से परेशान तो नहीं हैं कि केमिकल आदि से हेयर रिमूवल से आपकी त्वचा पर कोई साइड इफ़ेक्ट तो नहीं होगा? आज के समय में वैक्सिंग या शेविंग जैसी प्रक्रियाएं जहां अधिक समय लेती हैं, वहीं इनका असर भी बेहद कम वक्त तक ही रहता है। अगर आप भी अपने लोकल पार्लर पर ही हेयर रिमूवल के लिए निर्भर हैं तो वक़्त आ गया है कि आप इसके बारे में अच्छे से सोच लें। तो आइए हम आपकी चिंता का हल लेकर आए हैं। दिल्ली में स्थित स्किन डेकॉर क्लिनिक की चीफ डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर डॉ. मोनिका चाहर बता रही हैं कि आखिर हेयर रिमूविंग के लिए आज के समय में लेजर हेयर रिमूवर मेथड ज़्यादा सेफ क्यों हैं।

वैक्सिंग से हो सकता है साइड इफेक्ट

डॉ. मोनिका चाहर की माने तो वैक्सिंग और शेविंग से स्किन पर चक्कते, एक्स्ट्रा बाल और यहां तक कि कई तरह के निशान भी आ जाते हैं। यानी साफ है कि इनसे आपको कई तरह के साइड इफ़ेक्ट्स होने का खतरा होता है। इतना ही नहीं क्योंकि इनका असर बेहद कम अरसे तक रहता है, इसलिए लगभग हर महीने आपको अपने लोकल पार्लर का चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए समझदारी इसी में है कि आप हेयर रिमूवल के लिए डॉक्टर के पास ही जाएं।

ठीक होने के बाद भी दोबारा हमला कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर, लक्षण पहचान ऐसे करें अपना बचाव

लेजर हेयर रिमूवल

लेजर तकनीक आज की तारीख़ में बालों को हटाने के लिए सबसे अच्छी तकनीक के रूप में जानी जाती है। डॉ. मोनिका चाहर कहती हैं कि कई स्किन क्लिनिक हैं जो आपको सॉफ्ट, बालों से मुक्त त्वचा देने के लिए अपना सिग्नेचर ट्रीटमेंट सोप्रानो लेज़र हेयर रिमूवल प्रदान करते हैं। यहां आप दर्द रहित और जोखिम मुक्त हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकते हैं। सोप्रानो लेजर हेयर रिमूवल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सुरक्षित और दर्द रहित लेजर हेयर रिमूवल सिस्टम है। यह उपचार पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है और गर्म मोम या शेविंग ब्लेड के कारण एक्स्ट्रा बालों और त्वचा के नुकसान के जोखिम के उलट इसमें ऐसे कोई खतरे नहीं होते हैं। 

बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में इन घरेलू नुस्खों का नहीं है कोई तोड़, जानें इस्तेमाल का तरीका

डॉ. मोनिका चाहर कहती हैं, ‘’यह तकनीक सभी आयु वर्गों के लिए है। चाहे टीनेजर लड़कियाँ हों जिनकी त्वचा मुलायम होती है या फिर वयस्क पुरूष- कोई भी इस तकनीक से हेयर रिमूवल करवा सकता है। साथ ही इसके जरिए आप शरीर के किसी खास हिस्से जैसे आपके चेहरे या अंडरआर्म्स या पूरे शरीर पर लेज़र हेयर रिमूवल का विकल्प चुन सकते हैं। इस हेयर रिमूवल के दौरान दर्द को कम करने के लिए आइसिंग और एनेस्थेटिक क्रीम का इस्तेमाल भी किया जाता है।’’

ये आर्टिकल डॉक्टर से बातचीत करके लिखा गया है, लेकिन कोई भी उपाय अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

सावधान! इन चीज़ों से बनाएं दूरी वरना कोरोना का नया वेरिएंट कर सकता है आप पर भी अटैक

ये फ़ूड सर्दियों में बढ़ा सकते हैं आपका कोलेस्ट्रॉल, हो सकते हैं Heart Attack का शिकार, आज से ही करें इन्हें खाना बंद

 

Latest Health News