इस फूल में छिपे हैं कई औषधीय गुण, मिनटों में जड़ से खत्म कर देगा खून की कमी से लेकर गठिया तक की समस्या
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए और बीमारियों को दूर करने के लिए तीता फूल के फायदे अनेक हैं।
हमारे आसपास कई ऐसे पेड़-पौधे मौजूद हैं जो साज सज्जा के काम तो आते ही हैं साथ ही हमें बीमारियों से बचाने में भी उपयोग किए जाते हैं। सीधे शब्दों में कहा जाए तो इन पेड़-पौधों में तमाम औषधीय गुण शामिल होते हैं, जो हमारी सेहत को अच्छा बनाए रखने में मदद करते हैं। ऐसा ही एक फूल है तीता फूल।
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए और बीमारियों को दूर करने के लिए तीता फूल के फायदे अनेक हैं। तीता फूल में मौजूद गुण आपको कई गंभीर बीमारियों में फायदा देते हैं। इसे 'रोंगनबनहेका', 'कोला बहक', 'धपत तीता', 'ख़म-छित' आदि कई नामों से जाना जाता है। तो चलिए जानते हैं इन फूल के अद्भुत फायदों के बारे में-
खून की कमी को करे दूर-
अक्सर कई लोगों में खून की कमी देखी जाती है जिसे पूरा करने के लिए हम तरह-तरह की चीजों का सहारा लेते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ ढूंढ रहे हैं तो तीता फूल आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। जी हां तीता फूल का इस्तेमाल शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद गुण शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर संतुलित रखने का काम करते हैं।
पैरों पर दिख रहे हैं ये बदलाव तो तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क हो सकते हैं इस खतरनाक बीमारी के संकेत
काली खांसी को दूर भगाए-
इस फूल का पूरा पौधा काली खांसी को रोकने में मदद करता है। इसे खाने से आपको इस समस्या से काफ़ी हद तक निजात मिल जाएगी।
अर्थराइटिस में फायदेमंद-
अर्थराइटिस के मरीज अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में आप तीता फूल का सहारा ले सकते हैं। तीता फूल गठिया या अर्थराइटिस की समस्या में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इस फूल की चाय या सब्जी खाने से आपको गठिया की समस्या में फायदा मिलता है।
बुखार से मिलेगी राहत-
तीता फूल बुखार में भी फायदेमंद होता है। कई बार हम कई चीजों को ट्राई करते हैं लेकिन हमें बुखार में राहत नहीं मिलती है तो आप एक बार तीता फूल को जरूर आजमा कर देखें। इसे खाने से सर्दी-जुखाम और बुखार को दूर करने में मदद मिलती है।
खून में बैड कोलेस्ट्रॉल को जमने से रोकने में सक्षम हैं ये 5 चीजें, आज ही डाइट में करें शामिल
अल्सर में लाभकारी-
इसकी पत्तियों का काढ़ा आपके पेट के अल्सर, आंतों के विकार और मांसपेशियों की मोच को दूर करने के लिए फ़ायदेमंद होता है।
स्किन से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद-
तीता फूल स्किन से जुड़ी समस्याओं में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इसकी चाय या सब्जी का सेवन करने से आपको स्किन को फायदा मिलता है। इसकी से जुड़ी समस्या जैसे स्किन पर दानें, इचिंग आदि को दूर करने के लिए आप तीता फूल को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखी गई है इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।