स्वस्थ शरीर के लिए किडनी का ठीक से फंक्शन करना जरूरी है। आजकल बहुत कम उम्र में ही लोगों को किडनी से जुड़ी समस्याएं होने लगी हैं। बच्चों को भी किडनी से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। कई बार गर्भ के दौरान ही शिशु को किडनी डिजीज हो जाती हैं जिसके कई कारण हो सकते हैं। ऑस्टेलिया के क्रिकेटर कैमरून ग्रीन मां की कोख में ही किडनी में समस्या होने लगी थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी मां का 19 वें सप्ताह का चेकअप हुआ तो डॉक्टर्स ने उनके माता-पिता को इसके बारे में बताया था। अब सवाल उठता है कि क्या बच्चे को पैदा होने से पहले ही किडनी की बीमारी हो सकती है। डॉक्टर से जानते हैं इसके क्या हैं कारण।
शारदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ भुमेश त्यागी का कहना है कि इसके कई कारण हो सकते हैं। जिसमें से ज्यादातर बच्चों में कॉग्निटल मेटाबोलिक (congenital metabolic) और बचपन में होने वाले इंफेक्शन बड़ी वजह हो सकते हैं। बच्चों में जन्म से ही क्रोनिक किडनी डिजीज पैदा होने के कई कारण या फिर वंशानुगत कारकों की वजह से भी हो सकती है।
- जन्मजात विकृतियां जैसे जन्म के समय किडनी या जन्म के समय यूरिनरी ट्रैक्ट प्रेजेंट भी किडनी के कार्य को प्रभावित कर सकती हैं। कई बार आनुवंशिक स्थिति यानि जेनेटिक कारणों की वजह से भी ऐसा हो सकता है।
- वंशानुगत सिंड्रोम की वजह से भी शिशु के अंदर क्रोनिक किडनी डिजीज की समस्या पैदा हो सकती है।
- कुछ बच्चों में वंशानुगत चयापचय संबंधी विकार होते हैं जो किडनी की बीमारी की वजह बन सकते हैं।
- कई बार गर्भावस्था के दौरान मां की सेहत, प्रेगनेंसी के दौर मां का अलग एक्सपोजर भी किडनी रोग का खतरा पैदा कर सकता है।
- कई बार बच्चे के जन्म लेने के कुछ दिनों के भीतर ही सीरियस इंफेक्शन हो जाते हैं जो किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
डॉक्टर से जानिए क्या है क्रोनिक किडनी डिजीज, जिससे जूझ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन
Latest Health News