Coronavirus Live: होम आइसोलेशन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान: हर्षवर्धन
Covid-19 के आंशिक लक्षण दिखने पर होम आइसोलेशन की सलाह दी जाती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आइसोलेशन के दौरान सेहत का खयाल रखने के लिए 5 टिप्स शेयर किए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को अधिक सतर्क रहने की निरंतर सलाह दी जा रही है। कोरोना की पहली लहर की तुलना में इस बार अधिक लोग अस्पतालों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन हल्के या बिना लक्षण वाले कोविड मरीज घर पर रहकर भी स्वस्थ हो सकते हैं। सरकार की ओर से लोगों की जागरूकता को ध्यान में रखते हुए लगातार कोविड नियमों के पालन को लेकर अपील की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित सलाह को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया जा रहा है।
Live updates : Coronavirus Live Updates
- June 07, 2021 10:41 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
सोमवार को दी गयीं 31 लाख से अधिक खुराकें; कुल संख्या 23.5 करोड़ के पार- स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं। इसके साथ ही देश में कोविड टीके की लगायी गयी खुराकों की कुल संख्या 23.59 करोड़ को पार कर गयी। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 16,07,531 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी जबकि इसी आयु वर्ग के 68,661 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।
- June 07, 2021 6:50 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
- June 07, 2021 5:39 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए भारत सरकार सभी राज्यों को फ्री वैक्सीन देगी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी। इसके साथ ही कहा कि ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी। इन 2 सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी।
- June 07, 2021 5:36 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा- देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई बढ़ने वाली है। देश में 7 विभिन्न कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं। अन्य 3 वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। बच्चों के लिए भी दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है।
- June 07, 2021 5:35 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज ये निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी।
- June 07, 2021 1:57 PM (IST) Posted by Priya Singh
लगातार 25वें दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में रिकवरी रेट अधिक: स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले लगातार 25वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। वहीं, देश में रिकवरी दरबढ़ कर अब 93.94% पर पहुंच गई है।
- June 07, 2021 10:21 AM (IST) Posted by Priya Singh
24 घंटे में मिले 1 लाख नए मरीज, 1.74 लाख हुए ठीक, अबतक 3.49 लाख की मौत: सूचना-प्रसारण मंत्रालय
सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 636 नए मरीज सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1 लाख 74 हजार 399 कोरोना मरीज इस बीमारी से उभरने में सफल रहे हैं। दुख की बात ये है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 2427 लोगों की मौत हो गई है।
- June 07, 2021 8:18 AM (IST) Posted by Priya Singh
संक्रमित मां का नवजात को स्तनपान कराना सुरक्षित: विश्व स्वास्थ्य संगठन
महामारी की शुरुआत में विशेषज्ञों ने मां और नवजात बच्चे को अलग-अलग रखने की बात कही थी। लेकिन हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने कहा, अगर सावधानी बरती जाती है तो मां नवजात को ब्रेस्टफीडिंग करा सकती है, यह सेफ है।
- June 07, 2021 7:57 AM (IST) Posted by Priya Singh
हाथों को रखकर स्वच्छ, कोरोना को करेंगे पस्त: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। संक्रमण के मामलों में लगातरा कमी देखी जा रही है। लेकिन, अभी जरी भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। यही वजह है कि सरकार की ओर से लोगों को कोविड नियमों के पालन हेतु लगातार सतर्क रहने की अपील की जा रही है।