A
Hindi News हेल्थ घातक है कोरोना का नया कप्पा वैरिएंट, जानें इसके लक्षण और बचाव

घातक है कोरोना का नया कप्पा वैरिएंट, जानें इसके लक्षण और बचाव

डेल्टा प्लस के बाद अब एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस को कप्पा वैरिएंट कहा जा कहा है। जानें इस वायरस के लक्षण और बचाव।

Covid-19 Kappa variant- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/CORONAVIRUS Covid-19 Kappa variant

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप से लोग अभी तक उबर नहीं पाए हैं कि डेल्टा प्लस के बाद अब एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस को कप्पा वैरिएंट कहा जा कहा है। कोरोना वायरस के इस नए और घातक वैरिएंट ने लोगों के मन में और डर बना दिया है। कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट कप्पा उत्तर प्रदेश में दस्तक दे चुका है। इस वैरिएंट के दो केस सामने आने के बाद एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो ये नया वैरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है। 

यूपी में मिला कप्पा वैरिएंट
देवरिया और गोरखपुर में डेल्टा प्लस स्ट्रेन के दो मामले सामने आने के बाद अब दो रोगियों में कोविड-19 का कप्पा स्ट्रेन पाया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई अधिकारियों की बैठक के बाद जारी सरकारी बयान के मुताबिक विगत दिनों केजीएमयू (किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय) में 109 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 107 नमूनों में कोविड की दूसरी लहर में सामने आए डेल्टा स्वरूप की ही पुष्टि हुई है, जबकि दो नमूनों में वायरस का कप्पा स्वरूप पाया गया।

Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE)Coronavirus 

ये हैं कप्पा वैरिएंट के लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना का नया स्वरूप कप्पा वैरिएंट बहुत ज्यादा घातक हो सकता है। कप्पा वैरिएंट से पीड़ित में दिखाई दे सकते हैं ये लक्षण...

  • कप्पा वैरिएंट से पीड़ित लोगों में खांसी, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 
  • इसके साथ ही माइल्ड और गंभीर कोरोना वायरस जैसे लक्षण की तरह होंगे।

ऐसे करें बचाव 
कोरोना वायरस के इस नए कप्पा वैरिएंट से बचाव के लिए करें ये काम...

  • घर से बाहर निकलते वक्त डबल मास्क लगाएं
  • सैनिटाइजर का यूज करें
  • जरूरी हो तभी घर पर निकले
  • घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 
  • जब भी बाहर से घर आएं तो हाथों को करीब 20 सेकेंड तक अच्छे से धोएं
  • बाहर से लाए हुए सामान को डिसइंफेक्ट करें

Latest Health News