A
Hindi News हेल्थ Bad Cholesterol और Diabetes कंट्रोल करने में ये जंगली फल है अमृत समान, जानें कैसे करें सेवन?

Bad Cholesterol और Diabetes कंट्रोल करने में ये जंगली फल है अमृत समान, जानें कैसे करें सेवन?

​क्या आपने कभी जंगल जलेबी का नाम सुना है? जंगल जलेबी एक प्रकार का फल है, इसके सेवन से आप कई गंभीर बीमारियों को मात दे सकते हैं।

Jungle Jalebi Benefits- India TV Hindi Image Source : SOCIAL Jungle Jalebi Benefits

इन दिनों लोग दिल से जुड़ी बीमारियों और डायबिटीज का तेजी से शिकार हो रहे हैं। ये दोनों बीमारियां हमारी अनियमित जीवनशैली की वजह से बढ़ी है। बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल की बीमारियां बढ़ी हैं तो वहीं शुगर बढ़ने से डायबिटीज कंट्रोल करना मुश्किल हुआ है। ऐसे में आप दवाइयों के अलावा इन्हें कंट्रोल करने के लिए जंगल जलेबी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जंगल जलेबी एक जंगली फल है जो इमली और जलेबी तरह टेढ़ा-मेढ़ा दिखता है इसलिए इसे जंगल जलेबी कहते हैं। स्वाद में मीठा यह फल मुंह में जाते ही घुल जाता है लेकिन सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। चलिए हम आपको इसके फायदे बताते हैं।

जंगल जलेबी में मौजूद हैं ये पोषक तत्व

जंगल जलेबी आमतौर पर अप्रैल से जून तक उपलब्ध होता है।इस फल में विटामिन सी, विटामिन बी 1, बी 2, बी 3, विटामिन के, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, प्रोटीन, आहार फाइबर, सोडियम और विटामिन ए जैसे कई तरह के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

डायबिटीज में लाभकारी:

डायबिटीज के रोगियों के लिए जंगल जलेबी बेहद फायदेमंद है। शुगर लेवल को कंट्रोल करने में इसका कोई जवाब नहीं है। जंगल जलेबी फल में हाइपोग्लाइसेमिक गुण मौजूद होते हैं। जिसका अर्थ है कि यह ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में आपकी मदद कर सकती है। साथ ही इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है।

बैड कोलेस्ट्रॉल करे कंट्रोल

दिल की सेहत को दुरुस्त करने में जंगल जलेबी का कोई जवाब नहीं है। दरअसल, जंगल जलेबी शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकती है और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाती है। इससे दिल की बीमारियों जैसे- हार्ट अटैक, स्ट्रोक से अपना बचाव कर सकते हैं।  एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर, ये फल सूजन को कम करने, बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।

इन परेशानियों में भी है लाभकारी:

  • इम्यून सिस्टम करे मजबूत: विटामिन सी से भरपूर जंगल जलेबी इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है। इम्यूनिटी मजबूत होने से लोग सीज़नल बीमारियों की चपेट में नहीं आते हैं। 

  • पेट के लिए फायदेमंद: पेट से जुड़ी बीमारियों के लिए जंगल जलेबी का सेवन फायदेमंद है। इससे पाचन शक्ति और डाइजेशन मजबूत होती है

  • हड्डियों के लिए फायदेमंद: अगर हड्डियां कमजोर हैं तो आप इस फल का सेवन कर सकते हैं। इसमें कैल्शियम और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी कमजोर हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत करता है।

Latest Health News