A
Hindi News हेल्थ #JeetegaIndia-हारेगा कोरोना: तीसरी, चौथी और पांचवी वेव भी आ सकती है, वैक्सीन ही एकमात्र उपाय: डॉक्टर युनूस

#JeetegaIndia-हारेगा कोरोना: तीसरी, चौथी और पांचवी वेव भी आ सकती है, वैक्सीन ही एकमात्र उपाय: डॉक्टर युनूस

दुनिया के सबसे चर्चित डॉक्टर फहीम यूनुस, मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, USA ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालात और ब्लैक फंगस से जुड़ी जरूरी बातों पर चर्चा की।

black fungus - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/MOONDELAMAG ब्लैक फंगस 

इंडिया टीवी पर कॉन्क्लेव 'जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना' जारी है। इस कॉन्क्लेव में डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा स्थिति पर अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में दुनिया के सबसे चर्चित डॉक्टर फहीम यूनुस, मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, USA ने कहा कि सबसे जरूरी बात ये है कि ब्लैक फंगस कोरोना की तरह एक शख्स से दूसरे तक नहीं फैलता। ये सिर्फ उन लोगों को होगा, जिनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर है। इलाज के दौरान ज्यादा स्टेरॉयड का सेवन न करें। जब जरूरी हो, तभी यूज करें। साथ ही उन्होंने ब्लैक फंगस और कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम ऐसी जरूरी बातें बताईं जिन्हें ध्यान में रखना बेहत जरूरी है ताकि इस महामारी से लड़ाई को आसान बनाया जा सके। 

डॉक्टर फहीम यूनुस की जरूरी बातें। 

Latest Health News