बस 1 बासी रोटी डायबिटीज में कर सकती है कई कमाल, शरीर को दिनभर महसूस होंगे ये 3 फायदे
Stale chapati for diabetes:डायबिटीज की बीमारी में ब्लड शुगर न बढ़ना चाहिए और न ही कम होना चाहिए। ऐसे में जानते हैं बासी रोटी आपकी कैसे मदद कर सकती है।
Stale chapati for diabetes: डायबिटीज लाइफस्टाइल और खराब शुगर मेटाबोलिज्म के कारण होने वाली बीमारी है जो कि समय के साथ गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में जरूरी ये है कि आप शुरुआत से ही इस बीमारी को कंट्रोल करने की कोशिश करें। इस कोशिश में रोजाना 1 बासी रोटी खाना आपके लिए मददगार हो सकती है। इसे खाली पेट सबसे पहले खाना न सिर्फ शुगर बैलेंस करती है बल्कि, कई समस्याओं से बचाती है। कैसे, जानते हैं।
डायबिटीज में बासी रोटी खाना कैसे फायदेमंद है-Is stale chapati good for diabetes?
डायबिटीज के मरीज जब रात में सोते हैं तो एक बड़ा शुगर गैप बना रहता है। सुबह उठकर शरीर में कई बार शुगर लेवल कम हो सकता है। इतना ही नहीं कई बार फास्टिंग शुगर भी बढ़ा रहता है। दोनों ही स्थितियों में, बासी रोटी खाना फायदेमंद हो सकता है। ये पहले शुगर लेवल को सही करता है और फिर शुगर मेटाबोलिज्म को तेज करता है। इसके बाद ये बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है और फिर शुगर बैलेंस करने में मदद करता है।
रह-रहकर परेशान करेगा आपको नसों का दर्द, अगर शरीर में होगी इस 1 विटामिन की कमी
डायबिटीज में 1 बासी रोटी खाने के फायदे-basi roti khane ke fayde in diabetes
1. शुगर बैलेंस करने में मददगार
शुगर बैलेंस करने में बासी रोटी तेजी से काम आ सकती है। दरअसल, बासी रोटी लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला है जो कि आपके शुगर को बैलेंस करने में मददगार है। सुबह सबसे पहले इसे खाना दिनभर शुगर मेटाबोलिज्म को बैलेंस करने में मददगार है।
2. वेट लॉस में मददगार
डायबिटीज में 1 बासी रोटी खाना वेट लॉस में मददगार है। ये फाइबर से भरपूर होने के साथ, आपके पैंक्रियाटिक सेल्स और पेट के मेटाबोलिज्म को तेज करता है। इस प्रकार ये वजन घटाने में तेजी से मदद कर सकता है।
ये 4 लोग कभी न करें आंवला जूस पीने की गलती, जानें किन स्थितियों में हो सकता है ये आपके लिए नुकसानदेह
3. एनर्जी बूस्टर
1 बासी रोटी में 106 कैलोरी होती है जो कि विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर है। इसके अलावा ये गुड बैक्टीरिया से भरपूर है जो कि गट हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इससे दिमाग को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है और दिनभर आप अच्छा महसूस करते हैं।
डायबिटीज में खाएं ठंडा दूध और बासी रोटी-basi roti aur doodh
तो, अगर आपको डायबिटीज है तो ठंडा दूध लें और इसमें 20 मिनट के लिए 1 बासी रोटी भिगोकर रख दें। इसके बाद इसे मैश करके खा लें। रेगुलर ऐसा करना आपकी सेहत के लिए कई प्रकार से मददगार होगा।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)