A
Hindi News हेल्थ खून में जमे ट्राइग्लिसराइड्स को सोख लेगी अंकुरित रागी, जानें हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज इसे क्यों खाएं

खून में जमे ट्राइग्लिसराइड्स को सोख लेगी अंकुरित रागी, जानें हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज इसे क्यों खाएं

हाई कोलेस्ट्रॉल में अंकुरित रागी: अंकुरित रागी में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जिसकी वजह से इसे लोग डाइट में शामिल करने को कहते हैं। जानते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल में इसके फायदे।

Sprouted Ragi- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Sprouted Ragi

हाई कोलेस्ट्रॉल में अंकुरित रागी: खाने में फास्ट फूड का ज्यादा सेवन और तेल मसालों की अधिकता आपको तेजी से हाई कोलेस्ट्रॉल का मरीज बना सकती है। इस दौरान आपको यह समझना होगा कि अगर आप इन चीजों को अपनी डाइट में नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, तो उन चीजों के सेवन को बढ़ा दें जिनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसी ही एक चीज है अंकुरित रागी (ragi for high cholesterol), जिसे आप अपनी डाइट में शामिल करके शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकते हैं।

हाई कोलेस्ट्रॉल में अंकुरित रागी खाने के फायदे-Sprouted Ragi benefits in high cholesterol in hindi

1. कोलेस्ट्रॉल जमा होने से रोकती है रागी

अंकुरित रागी में अमीनो एसिड लेसिथिन (lecithin) और मेथियोनीन (methionine) होता है जो लिवर से अतिरिक्त फैट को खत्म कर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। इतना ही नहीं रागी में अमीनो एसिड थ्रेओनाइन भी होता है जो लिवर में फैट के निर्माण में बाधा डालता है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। 

सावधान! प्रेग्नेंट महिलाएं हो जाएं सतर्क, गर्भावस्था में कोविड होने पर शिशु हो सकता है मस्तिष्क विकार का शिकार

2. हाई फाइबर से भरपूर 

जब आप रागी को अंकुरित करके खाते हैं तो इसमें फाइबर की मात्रा बढ़ जाती है। ये फाइबर शरीर में जमा होने वाले ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदद करता है। साथ ही ये बैड फैट ट्राइग्लिसराइड्स को अपने साथ, शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। इस तरह ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। 

Image Source : freepikSprouted Ragi for high cholesterol

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में इस सब्जी के जूस का नहीं है कोई मुकाबला, बढ़े हुए शुगर का भी होता है सफाया

 

3. ब्लड वेसेल्स को साफ रखने में मददगार

ब्लड वेसेल्स को साफ रखने में अंकुरित रागी का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है। ये खून की नलियों में जमा फैट्स की सफाई में मददगार है जो कि ब्लड सर्कुलेशन को सही करने में मददगार है। इसके दिल पर किसी प्रकार का जोर भी नहीं पड़ता और हाई बीपी जैसी समस्याओं से भी बचे रह सकते हैं।

ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News