A
Hindi News हेल्थ कोलन इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे इरफान खान, जानें इस बीमारी के बारे में सबकुछ

कोलन इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे इरफान खान, जानें इस बीमारी के बारे में सबकुछ

बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान कोलन (आंत का हिस्सा) में संक्रमण की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन में आईसीयू में भर्ती हैं। जानें इस इंंफेक्शन के बारे में सबकुछ।

कोलन इंफेक्शन- India TV Hindi Image Source : कोलन इंफेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। उनकी अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया। इरफान खान के स्वास्थ्य पर उनके प्रवक्ता का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने बताया कि यह सच है कि इरफ़ान खान कोलन (आंत का हिस्सा) में संक्रमण की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन में आईसीयू में भर्ती हैं।  

फिल्ममेकर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है।

आखिर क्या है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर? जिससे जूझ रहे थे इरफान खान

जानिए आखिर क्या है कोलन इंफेक्शन जिसके कारण इरफान खान को होना पड़ा एडमिट। 

क्या है कोलन इंफेक्शन?

जब कोई व्यक्ति ज्यादा या फिर असमय खाना खाता है तो उसके पेट में संक्रमण हो जाता है। कई बार फूड पॉयजनिंग का बन जाता है। जिसके कारण भोजन के जरिए विषैले तत्व व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते हैं और वह बीमार हो जाता हैं। इसके अलावा अगर आपको किसी चीज को खाने से एलर्जी है तो वह भी इंफेक्शन का कारण बन जाता है। 

कोलाइटिस इंफेक्शन वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी के कारण भी हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को डायरिया के सा बुखार है तो उसे जरूर जांच करानी चाहिए।

एक्टिंग की चमक से बॉलीवुड और हॉलीवुड को रोशन कर रहा था इरफान नाम का सितारा, अब बुझ गया 

कोलन इंफेक्शन के लक्षण

  • खून के साथ या उसके बिना दस्त होना
  • पेट में दर्द और ऐंठन
  • बुखार
  • जी मिचलाना
  • सूजन
  • वजन घटना
  • थकान 
  • कोलन ऊतकों में सूजन
  • जोड़ों में दर्द

इरफान का आखिरी संदेश- जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है 

कोलन इंफेक्शन का ट्रीटमेंट

  • कोलन इंफेक्शन का इलाज उसके होने के कारण को जानकर किया जाता है। यह दवाओं या फिर किसी फूड की एलर्जी भी हो सकती है।
  • आमतौर पर डॉक्टर्स कोलन इंफेक्शन से ग्रसित लोगों की डाइट और दवाओं में बदलाव कर देते हैं। इस इंफेक्शन के लिए सप्लीमेंट्स, एंटीबायोटिक्स, डायरिया के लिए कोई दवा, एंटी इंफ्लामेंट्री दवाएं देते हैं।
  • वहीं लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करना जरूरी होता है। इसके लिए ऐसे फूड का सेवन बंद कर दें कि जिससे इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है। 
  • दिन में कई बार थोड़ा-थोड़ा करके खाना खाएं।
  • कैफीन, कच्चे फलों और सब्जियों का सेवन कम कर देते हैं।
  • अल्कोहाल , स्मोकिंग का सेवन बंद कर देते हैं।

Latest Health News