हर बार की तरह इस बार भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार के योग दिवस की थीम 'स्वास्थ्य के लिए योग' (योग फ़ॉर वेलनेस) है। हर साल योग दिवस को खूब धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन बीते साल की तरह इस बार भी योग दिवस को कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन को और भी बेहतरीन बनाने के लिए अपने प्रियजनों को ये मैसेज भेंजे। साथ ही उन्हें योग करने के लिए प्रेरित करें।
International Yoga Day 2021: डायबिटीज पेशेंट रोजाना करें ये 5 योगासन, नैचुरल तरीके से कंट्रोल होगा शुगर लेवल
Image Source : india tvYoga Day 2021: योग दिवस पर ये मैसेज भेजकर करीबियों को करें योगासन के लिए प्रेरित
सुबह हो या शाम
रोज कीजिए योग
निकट ना आएगा
आपके कोई योग
योग दिवस शुभकामनाएं
योग दिवस पर पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें यहां जानिए
योग कमियों पर प्रकाश डालता है
खामियां दूर करने का रास्ता तलाशता है
योग दिवस की बधाई
Image Source : india tvYoga Day 2021: योग दिवस पर ये मैसेज भेजकर करीबियों को करें योगासन के लिए प्रेरित
योग हमे खुद से मिलाता है,
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है
योग दिवस शुभकामनाएं
स्वयं को बदलो, जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन खिलेगा
योग दिवस की बहुत शुभकामनाएं
Image Source : india tvYoga Day 2021: योग दिवस पर ये मैसेज भेजकर करीबियों को करें योगासन के लिए प्रेरित
चलो विश्व योग दिवस मनाएं
पूरे विश्व को स्वस्थ्य होने का मंत्र बताएं
हैप्पी योगा डे
Yoga Day 2021: रोजाना करें सूर्य नमस्कार और प्राणायाम, हमेशा रहेंगे फिट
Image Source : india tvYoga Day 2021: योग दिवस पर ये मैसेज भेजकर करीबियों को करें योगासन के लिए प्रेरित
स्वस्थ जीवन जीने की योग है क्रांति
नियमित योग से आती है जीवन में सुख व शांति।
योग दिवस शुभकामनाएं
Image Source : india tvYoga Day 2021: योग दिवस पर ये मैसेज भेजकर करीबियों को करें योगासन के लिए प्रेरित
जिंदगी हो जाएगी बहुत ही आसान,
अगर आपको हो जाएगी योग की ताकत की पहचान।
योग दिवस शुभकामनाएं
Latest Health News