A
Hindi News हेल्थ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेल मंत्रालय का वीडियो, बाहर निकलते वक्त जरूर ध्यान रखें ये बातें

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेल मंत्रालय का वीडियो, बाहर निकलते वक्त जरूर ध्यान रखें ये बातें

अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। जिससे आपकी लापरवाही के कारण आपका परिवार कोरोना का शिकार न बने। 

कभी बाहर ज रहे हैं तो कोरोना से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें- India TV Hindi Image Source : TWITTER/RAILMININDIA कभी बाहर ज रहे हैं तो कोरोना से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें

कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आपके द्वारा की गई जरा सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। सरकार के साथ-साथ डॉक्टर्स भी हर किसी से अपील कर रहे हैं कोरोना से खुद को बचाने नियमित रूप से हाथों सो सैनिटाइज करें इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करे। इसी बीच भारतीय रेल ने भी एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से बताया कि अगर आप घर से आप बाहर जा रहे हैं तो किन-किन बातों का ध्यान रखें। जिससे खुद के साथ अपने परिवार को कोरोना जैसी महामारी से बचा सके।

भारतीय रेल मंत्रालय के इस वीडियो में दिखाया गय है कि एक लड़की घर से बाहर जाकर कैसा घर पर आकर कोरोना से अपनी फैमिली को भी संक्रमित कर सकती हैं। इतना ही नही अपनी फैमिली के साथ-साथ वह की लोगों को संक्रमित कर सकती हैं। इसलिए बाहर जाते समय इन बातों का जरूर रखें ख्याल।

सर्दियों के मौसम में बिल्कुल भी न करें ये 7 गलतियां, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

  • घर से बाहर निकलते ही मास्क पहन लें। इसके साथ ही सैनिटाइजर हमेशा साथ में रखें। किसी भी चीजे को छूने के बाद हाथों को सैनिटइज जरूर करे।
  • कोशिश करे कि बाहर की चीजें न खाएं। इससे आप कोरोना के शिकार हो सकते हैं।  
  • अगर आप किसी बाहर की चीज क सेवन करने जा रहे हैं तो देख लें कि दुकानदर से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया है कि नहीं। मसलन उसने हाथों में ग्लव्स और मास्क लगाया है कि नहीं।
  • किसी खाने की चीज को लेने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करे। इसके बाद ही उसका सेवन करे।

ब्रेन पर कोरोना वायरस के अटैक से कैसे बचा जाए, स्वामी रामदेव से जानिए असरदार उपाय

  • किसी रेस्टोरेंट, मॉल आदि में किसी टेबल आदि में बैठ रहे हैं तो मास्क को उतारती ही उसे अपनी बैग में रखें। इससे कोरोना मास्क से आपके मुंह या नाक से प्रवेश नहीं करेगा।
  • बाहर किसी भी चीज को छूने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज करे।
  • बाहर किसी दरवाजे आदि को हाथों से न खोले इसके लिए कोहनी का इस्तेमाल करे। अगर आपने हाथों से दरवाजा खोला है तुरंत हाथों तो सैनिटाइज करे।
  • अगर आप दोस्तों आदि से काफी दिनों बाद मिले हैं तो गले या फिर हाथ लगने के बजाय दूर से ही हैलो करें।

पायरिया की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

  • मॉल्स आदि में अगर आप एक्सलेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे छूने से बचे। इससे आपके साथ-साथ दूसरे भी संक्रमित हो सकते है।
  • लिफ्ट की बटन को हाथों से न छुए। इससे आप उसे भी संक्रमित कर सकते हैं।  

Latest Health News