21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होता है। इस मौके पर इंडिया टीवी ने अपने दर्शकों के लिए योग आसन और उससे जुड़े फायदे बताए। वैसे इंडिया टीवी पर हर रोज योग और उससे जुड़े फायदों के बारे में स्वामी रामदेव बताते हैं। दर्शक बड़ी संख्या में ये कार्यक्रम देखते हैं और अनुसरण भी करते हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस बार योग दिवस की थीम थी- योगा एट होम और योगा विद फैमिली, यानी कि घर पर ही परिवार के साथ योग करिए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जब इंडिया टीवी ने अपने दर्शकों से घर पर योग करते हुए तस्वीरें मंगाई तो दर्शकों ने बड़ी संख्या में तस्वीरें और वीडियोज हम तक पहुंचाए हैं। #YogaDayWithIndiaTV के साथ ट्विटर पर हमारे दर्शकों ने योग करते हुए अपने वीडियोज और तस्वीरें भेजी हैं।
इन ट्वीट्स की खासियत ये है कि हर उम्र और वर्ग के लोग योग करते दिख रहे हैं। छोटे बच्चे से लेकर महिलाएं, बुजुर्ग और युवा हर किसी ने योग किया। बड़ी ही तन्मयता से दर्शक योग करते दिखें। देखिए इंडिया टीवी के दर्शकों के ट्वीट्स-
छोटे बच्चों ने किया योग
66 साल की महिला ने किया योग
तीन जेनरेशन ने साथ किया योग
पूरे परिवार ने साथ किया योग
शीर्षासन
Latest Health News