Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर कैसे पाएं रोगों से आजादी? योगाभ्यास और उपायों के जरिए स्वामी रामदेव दिलाएंगे निदान
हिंदुस्तान का प्राचीन विज्ञान आयुर्वेद और योग बना, योग देश का सुरक्षा कवच है। योग गुरु स्वामी रामदेव से जानिए आजादी के इस अमृत महोत्सव पर आज कैसे पाएं रोगों के आजादी।
पूरा देश आजादी का महापर्व मना रहा है। पूरी दुनिया सबसे बड़े लोकतंत्र के अमृत महोत्सव का गवाह बन रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त वो तारीख है जब आजादी के लिए, हमारे वीर सपूतों ने लंबी लड़ाई लड़ीं, सत्याग्रह का आंदोलन छेड़ा, हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गये। उनके रास्ते अनेक थे लेकिन मकसद सिर्फ एक था देश की आजादी! इसमें हिंदुस्तान का प्राचीन विज्ञान आयुर्वेद और योग बना। योग देश का सुरक्षा कवच है। योग गुरु स्वामी रामदेव से जानिए आजादी के इस अमृत महोत्सव पर आज कैसे पाएं रोगों के आजादी।
रोगों से आजादी पाने के लिए जरूरी योगासनसूर्य नमस्कार
डिप्रेशन दूर करता है
एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
शरीर को डिटॉक्स करता है
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
पाचन तंत्र बेहतर होता है
शरीर को ऊर्जा मिलती है
सर्वांगासनतनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है
दिल तक शुद्ध रक्त पहुंचता है
एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
याद की हुई चीजें भूलते नहीं
ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर
आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ेगा
थायराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
हाथ-कंधे मजबूत बनते हैं
ब्रेन को पर्याप्त ब्लड मिलता है
हार्ट मसल्स एक्टिव होता है
शीर्षासनचेहरे की झुर्रियां गायब हो जाती हैं
चेहरे में चमक और सुंदरता बढ़ती है
त्वचा मुलायम और खूबसूरत बनती है
रोज अभ्यास से सफेद बाल काले होते हैं
बालों को झड़ने से रोकने में मददगार
मानसिक शांति और स्मरण शक्ति बढ़ती है
दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है
आंखों की रोशनी बढ़ाने में कारगर
आत्मविश्वास, धैर्य, निडरता बढ़ाता है
एकाग्रता, उत्साह, याददाश्त बढ़ाता है
वृक्षासनबच्चों की बढ़ती है एकाग्रता
पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं
सीने को चौड़ा और मजबूत करता है
शरीर को लचीला बनाने में कारगर
बच्चों का कद बढ़ाने में मददगार
बच्चों के शरीर में संतुलन बढ़ता है
रीढ़ की हड्डी मजबूत बनती है
आंख और नाक स्वस्थ होते हैं
ताड़ासनगठिया में बेहद कारगर
दिल की बीमारी में कारगर आसन
शरीर को लचीला बनाता है
थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है
तिर्यक ताड़ासनकिडनी की हर समस्या से दिलाए छुटकारा
हाइट बढ़ाने में फायदेमंद
रीढ़ की हड्डी की मालिश होती है
वजन कम करने में करे मदद
घुटने और पीठ दर्द में फायदेमंद
पैर, जांघ, घुटनों को करें मजबूत
शरीर के हर दर्द से दिलाए छुटकारा
कब्ज की समस्या दूर करें
गरुड़ासनपैर के मसल्स मजबूत होते हैं
दोनों घुटनों के बीच कैप होता है
फ्लैट लेग की समस्या दूर होती है
एकाग्रता में सुधार आता है
फेफड़े सक्रिय होते हैं
तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
खून को साफ करता है
शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है
पादहस्तासनअस्थमा की बीमारी में बहुत कारगर
फेफड़ों को स्वस्थ बनाता है
सांस संबंधी दिक्कत दूर होती है
हृदय संबंधी बीमारियां दूर होती हैं
पेट की चर्बी कम होती है
पाचन संबंधी समस्या दूर होती है
सिर मे रक्त संचार बढ़ता है
सिर दर्द, अनिद्रा से छुटकारा
उष्ट्रासनकिडनी को स्वस्थ बनाता है
मोटापा दूर करने में सहायक
शरीर का पोश्चर सुधरता है
पाचन प्रणाली को ठीक होती है
टखने के दर्द को दूर भगाता है
मकरासनवजन कम करने में मददगार
कमर दर्द से दिलाए राहत
जोड़ों के दर्द में लाभकारी
एसिडिटी से दिलाए राहत
भुजंगासनकिडनी को स्वस्थ बनाता है
लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
कमर, पीठ दर्द दूर होता है
इस आसन से छाती चौड़ी होती है
रोगों से आजादी पाने के लिए प्राणायामअनुलोम विलोम
उज्जायी
भस्त्रिका
भ्रामरी