A
Hindi News हेल्थ नेचुरल तरीके से आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें गाजर, जानिए ठंड में इसका सेवन करने के 7 फायदे

नेचुरल तरीके से आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें गाजर, जानिए ठंड में इसका सेवन करने के 7 फायदे

सर्दियों में गाजर का सेवन खूब किया जाता है। किसी भी रूप में इसका सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

health benefits of carrot - India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM गाजर खाने के फायदे 

ठंड शुरू होते ही बाज़ार में ताजे गाजर मिलने शुरू हो जाते हैं। वैसे तो ये सालभर मिलता है। लेकिन सर्दियों में ताजा लाल गाजर खाने का अलग ही मज़ा है। कुछ लोग इसे कच्चा खाना पसंद करते हैं। सलाद, सूप, हलवा या किसी भी रूप में इसका सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है।  गाजर में विटामिन ए, सी, के, पोटेशियम, आयरन, कॉपर और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कई बीमारियों से बचाने करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा नियमित रूप से गाजर का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिलती है। आज हम आपको बताएंगे सर्दियों में गाजर का सेवन करने से सेहत को होने वाले 7 बड़े फायदे। 

Chhath Puja 2021: ठेकुआ से लेकर डाभ नींबू तक इन सुपरफूड्स के बिना अधूरी है छठ पूजा, जानिए सेहत से जुड़े फायदे

सर्दियों में गाजर का सेवन करने से सेहत को मिलते हैं ये 7 लाभ 

इम्यूनिटी

कभी ठंड लगने के कारण सर्दी-खांसी तो कभी मौसमी बीमारियां सर्दियों में खूब सताती हैं। लेकिन अगर आपकी इम्यूनिटी स्ट्रांग है तो किसी भी तरह की बीमारी से बचाव किया जा सकता है। खाने की कुछ चीजें इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक होती हैं। इन्हें में से एक है गाजर। इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए और सी दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है। 

स्किन

Image Source : freepik.comस्किन केयर 

गाजर में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। गाजर को डाइट में शामिल कर स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है।  

मोटापा 

गाजर के इस्तेमाल से मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है। साथ ही वजन को आसानी से कम करने में मदद मिल सकती है। आप सलाद, सूप और जूस के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आंखों की रोशनी  

बीटा कैरोटीन से भरपूर गाजर आंखों के लिए हमेशा से फायदेमंद माना जाता रहा है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट नेचुरल तरीके से आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार होते हैं। 

ब्‍लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल

Image Source : freepik.comब्लड प्रेशर 

गाजर आपके बीपी यानी कि ब्‍लड प्रेशर को काफी हद तक कंट्रोल में रख सकता है। इसमें मौजूद पोटैशियम ब्‍लड प्रेशर को घटने या बढ़ने नहीं देता। 

दूर रहती है खून की कमी 

गाजर में आयरन की अच्‍छी-खासी मात्रा होती है। इसके अलावा इसमें विटामिन ई भी पाया जाता है जो नया खून बनाने में काफी मददगार है। एनीमिया के मरीजों को गाजर को जरूर अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। यही नहीं पीरियड्स के दौरान महिलाओं को गाजर का सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन पीरियड्स के दौरान हेवी ब्‍लड फ्लो को कम करने में मदद कर सकता है। 

पाचन सही रखने में सहायक 

गाजर का जूस पीने से डाइजेशन मजबूत होता है जिससे कई बीमारियां दूर रहती हैं और स्वास्थ्य भी सही रहता है। इसके अलावा किसी लंबी बीमारी से ठीक होने के बाद शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए गाजर का जूस पीना फायदेमंद साबित हो सकता है।

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने का शानदार उपाय है मोरिंगा की पत्तियां, ऐसे करें सेवन

मोटापा कम करना चाहते हैं तो ना करें इन फलों का सेवन, बढ़ सकता है आपका वजन

सफर के दौरान उल्टी से हो जाते हैं परेशान तो अपनाएं ये नुस्खे, दोबारा नहीं होगी समस्या

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।  

Latest Health News