A
Hindi News हेल्थ प्रेग्नेंसी के 9 महीने रखना है खुद को हेल्दी और बीमारियों से दूर तो आज़माएं बाबा रामदेव के ये उपाय

प्रेग्नेंसी के 9 महीने रखना है खुद को हेल्दी और बीमारियों से दूर तो आज़माएं बाबा रामदेव के ये उपाय

प्रेग्नेंसी में खानपान में जरा सी लापरवाही- डेफिशियंसी, थायराइड, शुगर, बीपी समेत कई बीमारी की वजह बन जाती है। लेकिन बाबा रामदेव के ये उपाय आज़माकर गर्भवती महिलाएं रख सकती हैं अपना बेहतरीन ख्याल

pregnancy Tips from Baba Ramdev - India TV Hindi Image Source : SOCIAL pregnancy Tips from Baba Ramdev
जिस तरह हवाई जहाज को उड़ाने के लिए एक को-पायलट की जरूरत होती है कुछ वैसे ही जिंदगी की उड़ान सही रहे उसके लिए एक ऐसे जीवन साथी का होना बेहद जरूरी होता है जो मुश्किल वक्त में मजबूती से साथ दे और यही वजह है कि यूरोप-अमेरिका जैसे देशों में भी शादी और परिवार की importance तेजी से बढ़ रही है। 'गैलप रिसर्च' का ताजा सर्वे भी फैमिली को खुशहाल जिंदगी की बड़ी वजह मानता है सर्वे के मुताबिक--unmarried लोगों के मुकाबले शादीशुदा लोग कहीं ज्यादा खुश हैं। सेविंग के लिहाज से भी देखा जाए तो अकेले रहने वालों के मुकाबले मुकाबले शादीशुदा लोगों की प्रोपट्री 50 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते 10 गुना ज्यादा होती है। कहने का मतलब ये कि सिक्स डिजिट सैलरी खुशी की गारंटी नहीं है लाइफ में हैप्पीनेस के लिए परिवार का साथ जरूरी है।
 
फैमिली प्लान करना भी इन दिनों चैलेंज से कम नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोग स्ट्रेस में जी रहे हैं। लाइफ स्टाइल बिगड़ा हुआ है और ऐसे हालात हैप्पी फैमिली के लिए ठीक नहीं है। अब थायराइड, ओबेसिटी, PCOD की दिक्कत को ही ले लीजिए जो आगे चलकर परेशानी बढ़ा देती है। इतना ही नहीं माइक्रोप्लास्टिक के कण अब umbilical cord में मिले हैं मतलब प्रेगनेंसी के दौरान इसका ख्याल रखना भी जरूरी हो गया है। वैसे ही मां के लिए 9 महीने किसी इम्तिहान से कम नहीं होते क्योंकि अपने साथ बच्चे का ख्याल भी रखना होता है। खानपान में जरा सी लापरवाही- डेफिशियंसी, थायराइड, शुगर, बीपी समेत कई बीमारी की वजह बन जाती है तो चलिए आज परिवार और बच्चों की तमन्ना रखने वाले लोगों की मुश्किलों को दूर करते हैं योगगुरु स्वामी रामदेव से तमाम उपाय जानते हैं।
 

प्रेगनेंसी में  - क्या खाएं

  1. डेयरी प्रोडक्ट्स 
  2. हरी पत्तेदार सब्जियां
  3. ड्राई फ्रूट्स 
  4. अखरोट 
  5. ओट्स

प्रेगनेंसी में क्या करें? 

  1. आयरन से भरपूर खाना खाएं
  2. रेगुलर वर्कआउट करें
  3. पॉज़िटिव थिंकिंग रखें
  4. हेल्दी टाइमटेबल बनाएं
  5. रेगुलर चेकअप कराएं

PCOD के लिए -क्या करें? 

  1. जंक फूड ना खाएं
  2. एलोवेरा जूस पीएं 
  3. वजन कंट्रोल करें 
  4. चाय-कॉफी कम लें

लो बीपी

  1. अश्वगंधारिष्ट 
  2. अश्वगंधा
  3. शतावर 
  4. 2 चम्मच रोजाना
  5. दूध के साथ छोटा आधा चम्मच

सर्दी-जुकाम-बुखार

  1. गिलोय
  2. चिरायता
  3. तुलसी
  4. काढ़ा बनाकर ठंडा करके पीए

सर्दी-जुकाम-बुखार -कफ होने पर

  1. मुलेठी
  2. तुलसी
  3. गिलोय
  4. तीनों को पानी में उबालकर पीएं

प्रेगनेंसी में प्राणायाम - नींद आएगी शानदार

  1. अनुलोम विलोम
  2. शीतली
  3. शीतकारी
  4. योग निद्रा

थायरायड के लिए

  1. त्रिफला
  2. धनिया 
  3. दोनों का पानी पीएं
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Latest Health News