आज के समय में डायबिटीज एक आम बीमारी बन गई है जिसकी मुख्य वजह गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल है। वैसे तो पहले ये बीमारी बढ़ती उम्र के साथ लोगों में देखी जाती थी। लेकिन अब युवा भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर के सभी अंगो को डेमेज कर सकती है। हालांकि सही दिनचर्या और हेल्दी डाइट अपनाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है।
इसके अलावे डायबिटीज के रोगियों को नियमित रूप से ब्लड शुगर की जांच करते रहना चाहिए। वहीं कई बार लोगों को पता ही नहीं होता है कि डायबिटीज की शुरुआती लक्षण क्या होते हैं। ऐसे में डायबिटीज होने पर शरीर में होने वाले कुछ बदलावों और लक्षणों को पहचानकर आप इसे आसानी से पता कर सकते हैं। cdc.gov के अनुसार अगर आपके शरीर में ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आइए जानते हैं क्या हैं ये लक्षण।
डायबिटीज के शुरुआती लक्षण
- बार-बार पेशाब आना
- बार-बार और बहुत ज्यादा प्यास लगना
- तेजी से वजन होना
- ज्यादा भूख लगना
- धुंधला दिखाई देना
- थकान महसूस करना
- स्किन सूखा हो जाना
- चोट, घाव आदि भरने में अधिक समय लगना
- हाथ-पैर सुन्न होना
- चिड़चिड़ापन आना
टाइप 1 डायबिटीज के लक्षण
जिन लोगों को टाइप 1 डायबिटीज होती है उनमें जी मिचलाना, उल्टी होना या पेट में दर्द के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। अगर समय रहते इस पर ध्यान ना दिया जाए तो आगे चलकर ये काफी गंभीर हो सकते हैं। ये किसी भी उम्र में हो सकती है।
टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण
टाइप 2 डायबिटीज के लक्षणों को दिखने में कई साल लग जाते हैं। जबकि कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें टाइप 2 डायबिटीज के कोई भी लक्षण महसूस नहीं होते हैं।टाइप 2 डायबिटीज होने की शुरुआत बचपन से भी हो सकती है। हालांकि शुरुआत में इसके लक्षणों को पहचानना बेहद मुश्किल होता है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
Latest Health News