A
Hindi News हेल्थ खाना खाते ही फूलने लगता है पेट, आने लगती हैं खट्टी डकारें तो ब्लोटिंग की समस्या को दूर करने के लिए ये टिप्स आज़माएं

खाना खाते ही फूलने लगता है पेट, आने लगती हैं खट्टी डकारें तो ब्लोटिंग की समस्या को दूर करने के लिए ये टिप्स आज़माएं

खाना खाने के बाद कई लोगों को ब्लोटिंग की समस्या हो जाती है और फिर खट्टी डकार आने लगती है। अगर आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो छुटकारा पाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

 How do you stop bloating and sulfur burp- India TV Hindi Image Source : SOCIAL How do you stop bloating and sulfur burp

अक्सर खाना खाने के बाद कई लोगों को ब्लोटिंग की समस्या हो जाती है और फिर खट्टी डकार आने लगती है। दरअसल, आजकल की बिगड़ती जीवनशैली और खान पान की वजह से ब्लोटिंग और खट्टी डकार जैसी समस्याएं होने लगती हैं। कई बार यह परेशानी सही समय पर खाना नहीं खाने की वजह से भी होती है। ऐसे में खाना खाने के बाद पेट में जब गैस बन जाती है तब एसिडीटी और खट्‌टी डकार आने लगती है। इस स्थिति में अक्सर खाना खाने के बाद पेट बाहर निकल आता है। अगर खाने के बाद आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो इन टिप्स को अपनी डेली लाइफ में फॉलो करें

ब्लोटिंग और डकार की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो:

  • अपने आप को रखे हाइड्रेट: अगर आप ब्लोटिंग अपच जैसी समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनी बॉडी को डिहाइड्रेटेड न होने दें। अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी और नींबू से करें। यह पाचन को बढ़ावा देता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है।

  • डाइट में शामिल करें फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ: अपनी डाइट में फाइबर से भरपूर पत्तेदार सब्जियाँ, साबुत अनाज और फलों को शामिल करें। फाइबर आपके पेट को प्राकृतिक रूप से साफ करने और उसे स्वस्थ रखने के लिए ज़रूरी है।

  • प्रोबायोटिक्स और प्रीबायोटिक्स का करें सेवन: प्रोबायोटिक्स और प्रीबायोटिक्स मिलकर आंत के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। प्रोबायोटिक्स दही और सौकरकूट जैसे खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं। प्रीबायोटिक्स केले, साबुत अनाज, प्याज़, लहसुन, सोयाबीन, और आटिचोक जैसे खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैंहैं

  • तनाव कम करने के लिए करे योग: आपका पेट आपका दूसरा दिमाग है। तनाव इस पर बहुत बड़ा असर डाल सकता है। इसलिए उसे कम करने के लिए अपनी लाइफ में योग-मेडिटेशन करें 

इन बातों का भी रखें ध्यान

खाना खाते समय कभी भी पानी न पियें। खाने के लगभग 2 से 3 घंटे बाद ही पानी पियें। साथ ही जितनी भूख हो उससे हमेशा थोड़ा कम खाना ही खाएं। खाना हमेशा थोड़ा थोड़ा खाएं। खाना खाने के बाद हमेशा आधे घंटे की वॉक करें। रात का खाना शाम के 7 से 8 बजे के बीच में कर लें। वजन को नियंत्रण में रखें। 

 

Latest Health News