A
Hindi News हेल्थ ज्यादातर युवा क्यों हो रहे हाइपरटेंशन के शिकार, डॉक्टर्स से जानें क्या है कारण और कैसे करें बचाव?

ज्यादातर युवा क्यों हो रहे हाइपरटेंशन के शिकार, डॉक्टर्स से जानें क्या है कारण और कैसे करें बचाव?

हाल ही में दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स ने बताया कि देश में लगभग 22 करोड़ युवा हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। ऐसे में हाइपरटेंशन से बचाव के लिए मरीज और उनके परिजनों को इस घातक बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

हाइपरटेंशन से कैसे करें बचाव - India TV Hindi Image Source : SOCIAL हाइपरटेंशन से कैसे करें बचाव

अगर आप भी हाइपरटेंशन बीमारी के शिकार हैं, तो आज ही अपना चेकअप करवा लें, क्योंकि यह गंभीर बीमारी आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। अक्‍सर देखा जाता है कि जब भी हम किसी बीमारी को लेकर डॉक्‍टर के पास जाते हैं, तो सबसे पहले हमारा ब्‍लड प्रेशर चेक किया जाता है। वर्तमान समय में लगभग हर आयु वर्ग से लोगों में हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) की समस्‍या देखने को मिल रही है। कई लोग इस समस्‍या को बड़े ही सामान्‍य तौर पर लेते हैं। शायद उन्‍हें अंदाजा भी नहीं है कि यह कितनी खतरनाक बीमारी हो सकती है। हाइपरटेंशन 'साइलेंट किलर' है, जो व्यक्ति के शरीर को अंदर ही अंदर काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

हाइपरटेंशन से बचाव के लिए दिल्ली एम्स 17 से 25 मई तक 'हाइपरटेंशन सप्ताह' मना रहा है, इसमें एम्स में आए मरीज और उनके परिजनों को इस घातक बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि देशभर से हाइपरटेंशन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसके चलते एम्‍स कई सारी योजनाएं बना रहा है। इससे आने वाले समय में लोग आसानी से हाइपरटेंशन का इलाज करवा सकेंगे। डॉक्टरों ने कहा कि हाइपरटेंशन का इलाज काफी कम खर्च में किया जा सकता है।

युवाओं में बढ़ रहा हाइपरटेंशन की समस्या

एक आंकड़े के मुताबिक भारत में लगभग 22 करोड़ वयस्कों को हाई ब्लड प्रेशर है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह लोगों की बिगड़ती जीवनशैली है। एम्‍स के सीसीएम डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ.किरण गोस्वामी ने बताया, "आज के समय में युवाओं में हाइपरटेंशन की बीमारी ज्यादा देखी जा रही है। हाइपरटेंशन की समस्‍या 18 साल से कम आयु के बच्चों में भी देखने को मिल रही है। इसके लिए बच्‍चों के उम्र और वजन बहुत मायने रखते हैं।

इन कारणों से बढ़ रहा हाइपरटेंशन

हाइपरटेंशन का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान, तंबाकू का सेवन, खाने में अधिक नमक का सेवन, शारीरिक गतिविधि की कमी, अधिक वजन, तला आहार, फल और सब्जियों का कम सेवन और तनाव जैसे कई मुख्य कारण हैं, इसके चलते हाइपरटेंशन की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है।

कैसे करें बचाव?

हाई ब्लड प्रेशर को बढ़ने से रोकने के लिए भोजन में हरी सब्जियां और स्वच्छ फल, धूम्रपान-तंबाकू का सेवन ना करना, अपनी जीवन शैली में व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करना जरूरी है। इस सबसे हाइपरटेंशन से बचा जा सकता है। इसके साथ ही इस भागदौड़ भरे जीवन में 30 साल से ऊपर के हर व्‍यक्ति को अपना ब्‍लड प्रेशर चेक करना चाहिए, ताकि पता चल सके कि आपके शरीर की क्‍या स्थिति है। भारत सरकार के गाइडलाइन में भी 30 के बाद बीपी चेक करने की सलाह जारी की गई है। 

 

Latest Health News