A
Hindi News हेल्थ इन फूलों से दूर हो सकता है नसों का दर्द और सूजन, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से है भरपूर

इन फूलों से दूर हो सकता है नसों का दर्द और सूजन, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से है भरपूर

कचनार के फूल के फायदे: प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है। जैसे की ये फूल जो कि कई बीमारियों का इलाज है। तो, जानते हैं नसों की सूजन में हम इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

kachnar_benefits- India TV Hindi Image Source : SOCIAL_FREEPIK kachnar_benefits

कचनार के फूल के फायदे: कचनार के फूल (kachnar ke fayde) देखने में बहुत ही सुंदर होते हैं। आयुर्वेद में इसके फूल ही नहीं बल्कि, इसकी छाल और पत्तों को भी बेहद काम का माना जाता है। इसमें न सिर्फ एंटीऑक्सीडेंट होते हैं बल्कि, फाइबर और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी शामिल होते हैं। आज हम इसके एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों की ही बात करेंगे और जानेंगे कि नसों में दर्द और सूजन की समस्या (kachnar ke fayde for nerve pain ) में इन फूलों का इस्तेमाल हमारी कैसे मदद कर सकता है।

नसों का दर्द और सूजन कम करता है कचनार-Kachnar ke fayde for nerve pain

1. एंटीइंफ्लेमेटरी है कचनार

नसों में दर्द और सूजन को कम करने में कचनार इसलिए काम आ सकता है क्योंकि ये एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। यानी कि इसका ये गुण नसों के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है और सूजन में कमी ला सकता है। इसके अलावा कई बार नसों में खिंचाव आ जाता है तो भी आप इसके छाल का पेस्ट बनाकर इस दर्द के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : socialkachnar_ke_fayde

Yoga Day 2023: दिमाग को शांत और एकाग्र करने के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन, टेंशन भी होगी दूर 

2. नसों को मिलती है राहत

नसों में बेचैनी से बहुत लोग परेशान होते हैं। ये किसी भी कारण से हो सकता है। कई बार ये किसी बीमारी की वजह से होता है तो कई बार इसके पीछे एक बड़ा कारण स्ट्रेस होता है। ऐसे में इसके एंटीऑक्सीडेंट्स नसों को शांत करने में मदद करते हैं। साथ ही, इसका हीलिंग गुण हमें बेहतर महसूस करवाता है और नींद से जुड़ी समस्याओं को कम करता है।

तो इस कारण सूख जाता है हड्डियों के बीच पानी, ये 1 विटामिन है जोड़ों में दर्द और जकड़न का जिम्मेदार

कचनार के फूलों का कैसे करें इस्तेमाल-How to use kachnar 

कचनार के फूलों का आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि पहले तो इन फूलों की चाय आपके लिए दर्दनाशक हो सकती है। दूसरा, आप इन फूलों से लेप तैयार करके अपनी सूजन वाली जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं। तीसरा, आप इन फूलों का तेल बना सकते हैं जिसमें कि आप लौंग और सरसों तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो, अगर आप नसों के दर्द से परेशान हैं तो कचनार के फूलों का इस्तेमाल जरूर करें। 

Source: PubMed Central (ncbi.nlm.nih.gov/pmc)

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News