अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ा हुआ रहता है तो आपको अपनी डाइट में लहसुन को जरूर शामिल कर लेना चाहिए। समय रहते कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल नहीं किया गया तो आपकी हार्ट हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। 1mg वेबसाइट के मुताबिक लहसुन आपकी हार्ट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक लहसुन और गुड़ का कॉम्बिनेशन सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में असरदार साबित हो सकता है।
कैसे कंज्यूम करें लहसुन?
कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए एक कटोरी में लहसुन को छीलकर रख दीजिए। अब इसमें एक स्पून गुड़ का पाउडर डालकर दोनों चीजों को अच्छी तरह से कूट लें। लहसुन और गुड़ से बनी ये चटनी आपकी हार्ट हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकती है। लहसुन और गुड़ में पाए जाने वाले तत्व कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
खाली पेट खाएं चटनी
हर रोज सुबह-सुबह लहसुन और गुड़ से बनाई जाने वाली इस चटनी को खाएं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए खाली पेट महज एक स्पून लहसुन-गुड़ की चटनी खाएं और फिर पानी पी लें। दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए भी इस चटनी का सेवन किया जा सकता है।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
लहसुन और गुड़, दोनों ही चीजों में औषधीय गुणों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। लहसुन और गुड़ का सेवन करने से आप अपनी गट हेल्थ को इम्प्रूव कर पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं इन दोनों चीजों के कॉम्बिनेशन का सेवन कर आप अपनी स्किन हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
ये भी पढ़ें:
बढ़ाना चाहते हैं ताकत, तो अपनी डाइट में ऐसे शामिल कर लीजिए जायफल और महीने भर में दिखने लगेगा पॉजिटिव असर
डायबिटीज मैनेज करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ीबूटी, योग को रूटीन में शामिल कर कंट्रोल में रहेगा शुगर
किडनी स्टोन के इन लक्षणों से हो जाएं सावधान, इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए असरदार साबित होंगे ये उपाय
Latest Health News