A
Hindi News हेल्थ इस चीज में है धमनियों में जमे कोलेस्ट्रॉल को सोखने का दम, बस सादे पानी में मिलाकर पिएं

इस चीज में है धमनियों में जमे कोलेस्ट्रॉल को सोखने का दम, बस सादे पानी में मिलाकर पिएं

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बनता है। ऐसे में हाई फाइबर से भरपूर चिया सीड्स का सेवन खून से कोलेस्ट्रॉल को खींचने में मददगार है। कैसे, जानते हैं।

 chia seeds water for bad cholesterol- India TV Hindi Image Source : SOCIAL chia seeds water for bad cholesterol

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना हाई बीपी की समस्या का कारण बन सकता है। दरअसल, जब आप हाई फैट वाले फूड्स को खाते हैं तो इनसे निकलने वाले फैट के कण और ट्राइग्लिसराइड्स धमनियों से जाकर चिपने लगते हैं और इससे धमनियां अंदर से संकुचित हो जाती हैं। इससे होता ये है कि शरीर से खून को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती और बीपी बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी ये है कि आप हाई फाइबर वाले फूड्स को खाएं जो कि धमनियों को अंदर से साफ करने में मदद करते हैं। इससे शरीर की गंदगी डिटॉक्स हो जाती है और बीपी बैलेंस करने में मदद मिलती है।

हाई कोलेस्ट्रॉल में चिया सीड्स के फायदे

चिया सीड्स की खास बात ये है कि ये जैली जैसा कंपाउंड बनाता है जो कि धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल के कणों से चिपक जाते हैं। फिर ये पानी के साथ फ्लश ऑउट होते हुए बाहर आते हैं और इस प्रकार से फैट के लिपिड्स भी शरीर से बाहर आ जाते हैं। तो, धमनियों  कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होता, धमनियां साफ हो जाती हैं, ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और शरीर हाई बीपी समेत कई सारी समस्याओं से बचा रहता है। 

 bad cholesterolImage Source : social bad cholesterol

हाई कोलेस्ट्रॉल में चिया सीड्स का सेवन कैसे करें

हाई कोलेस्ट्रॉल में चिया सीड्स का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है। बस आपको करना ये है कि पानी में चिया सीड्स को भिगोकर रखें और कुछ ही देर बाद इसे मिलाकर पी लें। आपको ये काम हफ्ते में 3 दि न करना है और आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल अपने आप कंट्रोल होने लगेगा। 

इसके अलावा ये वेट लॉस में भी तेजी से काम करता है और पाचन क्रिया को भी स्वश्थ रखने में मददगार है। इसके अलावा जिन लोगों को फैटी लिवर की समस्या है उन्हें भी इन दोनों चीजों का सेवन करना चाहिए। तो, आप भी चिया सीड वॉटर को एक बार जरूर ट्राई करें।

Latest Health News