A
Hindi News हेल्थ सेहत के लिए वरदान साबित होगा केला, इस तरह से करें डाइट में शामिल, आसपास भी नहीं भटकेंगी ये बीमारियां

सेहत के लिए वरदान साबित होगा केला, इस तरह से करें डाइट में शामिल, आसपास भी नहीं भटकेंगी ये बीमारियां

क्या आप जानते हैं कि केले में पाए जाने वाले तमाम पौष्टिक तत्व आपकी सेहत के लिए कितने ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं? आइए हर रोज केला खाने के कुछ कमाल के फायदों के बारे में जानते हैं।

How to eat banana for maximum health benefits?- India TV Hindi Image Source : FREEPIK How to eat banana for maximum health benefits?

हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर केला खाने की सलाह देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केले में पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। विटामिन, मिनरल और फाइबर रिच केला खाकर आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार बनने से बच सकते हैं। अगर आपने इस सुपरफूड को सही तरीके से कंज्यूम करना शुरू कर दिया, तो आप अपनी सेहत को दमदार बना सकते हैं। आइए पहले केले को डाइट में शामिल करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं। 

सुबह खाली पेट करना चाहिए कंज्यूम

बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट केला खाना शुरू कर दीजिए। केला आपकी वेट लॉस जर्नी को भी काफी हद तक आसान बना सकता है। लो कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट रिच केला खाकर आप दिन भर एनर्जेटिक महसूस कर पाएंगे।

इम्प्रूव करे दिल की सेहत

केला दिल की सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। सही मात्रा में रेगुलरली केले को कंज्यूम कर आप हार्ट से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं। अगर आप अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो केले को अपनी डाइट का हिस्सा बना लीजिए। इसके अलावा ब्रेन हेल्थ को इम्प्रूव करने के लिए भी केले का सेवन किया जा सकता है। 

गट हेल्थ के लिए फायदेमंद 

फाइबर रिच केले का सेवन कर आप अपनी गट हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। अगर आप कब्ज या फिर दस्त की समस्या से जूझ रहे हैं तो केला खाकर आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस कर पाएंगे। कुल मिलाकर केले में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपके पाचन तंत्र की सेहत को मजबूत बनाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। केला आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News