A
Hindi News हेल्थ Liver Detox Home Remedy: लिवर की गंदगी को नेचुरल तरीके से साफ करने के लिए इन 5 फूड्स का करें सेवन

Liver Detox Home Remedy: लिवर की गंदगी को नेचुरल तरीके से साफ करने के लिए इन 5 फूड्स का करें सेवन

लिवर में गंदगी होने से उसकी कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए इसे समय-समय पर डिटॉक्स करना चाहिए।

liver detox - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/#HEALTHYLIVER लिवर की गंदगी को साफ करने का नेचुरल तरीका 

लिवर हमारी बॉडी के सबसे जरूरी पार्ट्स में से एक है। इसका काम शरीर में खून को फिल्टर करना है। साथ ही ये हार्मोन प्रोड्यूस करने, एनर्जी स्टोर करने और फूड को डाइजेस्ट करने का भी काम करता है। ऐसे में लिवर में गंदगी होने से उसकी कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए, ये जरूरी है कि इसे समय रहते डिटॉक्स कर लिया जाए। आज हम आपको बताएंगे कि वो कौनसे फूड्स हैं जिन्हें खाने से आप अपने लिवर को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स कर सकते हैं।

कमर दर्द की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेंगे ये घरेलू नुस्ख़े, बस ऐसे करें सेवन

लिवर को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स

लहसुन

Image Source : INSTAGRAM/qi_massage_experience_narissagलहसुन 

लहसुन में सल्फर के कंपाउंड होते हैं जो लिवर को हेल्दी रखने का काम करते हैं और लिवर एंजाइम को सक्रिय रखने के लिए जरूरी होते हैं। ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसमें सेलेनियम भी होता है, जो एक जरूरी मिनरल है। लिवर को साफ रखने के लिए लहसुन को डाइट में जरूरी शामिल करें। 

फाइबर से भरपूर फूड्स

फाइबर वाले फूड्स जैसे कि सेब, गाजर, फूलगोभी, चुकंदर और हरी पत्तेदार सब्जियां को शरीर में विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए मददगार माना जाता है। ये फूड्स पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में भी कारगर होते हैं। अगर आप लिवर को डिटॉक्स करने के लिए नेचुरल तरीके तलाश रहे हैं, तो फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करें। 

ग्रीन टी

Image Source : INSTAGRAM/casandraayodeleग्रीन-टी 

ग्रीन टी में प्लांट बेस्ड एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जिन्हें कैटेचिन के रूप में जाना जाता है, जो लीवर फैट को खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। इसलिए, हेल्दी लिवर के लिए हर दिन 2-3 कप ग्रीन टी पी सकते हैं। यह भी लिवर को डिटॉक्स करने में काफी मददगार माने जाते है। 

क्या आप भी थायराइड की समस्या से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए इसे जड़ से खत्म करने का कारगर इलाज

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी सब्जियों को डाइट में शामिल करने के कई फायदे हैं। आपके लिवर के लिए पालक, सरसों का साग जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां काफी फायदेमंद हो सकती हैं, इनमें कई तरह के क्लीजिंग कंपाउंड्स होते हैं। डाइट में हरी सब्जियों को शामिल कर लिवर को हेल्दी रख सकते हैं। 

थायराइड से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, दूर भागेगी बीमारी

हल्दी

Image Source : INSTAGRAM/rocky_thiruहल्दी 

हल्दी को सबसे शक्तिशाली मसालों में से एक माना जाता है, ये लिवर को नुकसान से बचाने और लिवर सेल्स को जेनरेट करने में मदद करता है। इसके अलावा यह पित्त के उत्पादन को बढ़ावा देने में भी मदद करता हैं। 

पीठ और कमर दर्द से हैं परेशान तो बदल डालें ये गलत आदतें, मिलेगी राहत

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में कारगर है खीरा, जानिए 5 बड़े लाभ

Rose Hip: गुलाब के इस भाग का सेवन करने से मोटापे-अर्थराइटिस सहित इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Latest Health News