A
Hindi News हेल्थ पॉल्यूशन बढ़ा रही है टेंशन, गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव टिप्स

पॉल्यूशन बढ़ा रही है टेंशन, गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव टिप्स

दिल्ली-एनसीआर की हवा अब खराब हो रही है और आप-पास प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसका हमारे फेफड़ों पर गंभीर असर हो सकता है। तो, स्वामी रामदेव से जानते हैं जहरीली हवा के असर से कैसे बचें।

How to deal with air pollution- India TV Hindi Image Source : SOCIAL How to deal with air pollution

रनिंग पर हुई लेटेस्ट स्टडी पढ़ रही थी जिसके मुताबिक दौड़ना दिमाग की सेहत के लिए अच्छा होता है। लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो डिप्रेशन के मरीजों के लिए दवाओं से ज़्यादा कारगर रनिंग है।  मेंटल हेल्थ तो आज की तारीख में बहुत बड़ा चिंतित है क्योंकि अपने देश में डेढ़ करोड़ लोगों को तुरंत दिमागी देखभाल की जरूरत है। करीब साढ़े सात प्रतिशत लोग किसी ना किसी मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। 

अकेले डिप्रेशन की बात करें तो देश में हर 7 में से 1 युवा इसकी गिरफ्त में है। प्राइवेट सेक्टर्स में काम करने वाले 40% employees दिमाग की इस परेशानी से जूझ रहे हैं। पूरी दुनिया की अगर बात करें तो हर 8 में से 1 शख्स डिप्रेस्ड है। कोविड के बाद तो ऐसे लोगों की गिनती 28% और बढ़ी है। सिर्फ डिप्रेशन ही नहीं और भी कई वजह से दिमागी सेहत बिगड़ती है। सिज्रोफेनिया,अल्ज़ाइमर, पार्किंसन, ऑटिज्म, जिंदगी में हुआ कोई बुरा हादसा घरेलू हिंसा,और मॉडर्न वर्ल्ड में परफॉर्मेंस का बढ़ता दबाव ये सब भी दिमाग में केमिकल लोचा कर रहे हैं। 

दिमाग के सुकून के इतने दुश्मन है लेकिन, अफसोस देश में हर 10 लाख आबादी पर केवल 3 मनोचिकित्सक हैं और उसमें भी बड़ी तादाद में लोग अपनी मानसिक स्थिति के बाते में बात करना पसंद नहीं करते क्योंकि समाज में आज भी मानसिक बीमारी को लेकर सामाजिक है। इस वजह से इलाज में देरी होती है और परेशानी बढ़ जाती है। 
जबकि स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन भी ज़रूरी है तभी हेल्थ परफेक्ट रहती है और रही बात डॉक्टर्स की कमी की तो योगगुरू है ना लोगों को क्या करना है।सुबह उठकर इंडिया टीवी लगाना है और योगगुरू के उपाय अपनाकर खुद को तन-मन से हेल्दी बनाना है।

पॉल्यूशन बढ़ा रही टेंशन 

हवा में घुले ज़हर से दिमाग की नसें फूली
नसों के फूलने से ब्रेन में सूजन
पार्किंसन, सिज़ोफ्रेनिया और अल्ज़ाइमर का डर

ब्रेन रहेगा हेल्दी, अपनाएं ये 5 उपाय

एक्सरसाइज
बैलेंस डाइट
तनाव से दूर
म्यूजिक 
अच्छी नींद

बिस्तर पर पेशाब आना असल में है एक बीमारी, परेशान न हों! पहले कारण जानें

ब्रेन रहेगा हेल्दी, लें सुपर फूड

अखरोट
बादाम
काजू
अलसी
पंपकिन सीड्स

ब्रेन रहेगा हेल्दी

डार्क चॉकलेट
ब्लू बेरी
ब्रोकली
संतरा
गाय का घी

ब्रेन रहेगा हेल्दी

दूध   
हल्दी
शिलाजीत

ब्रेन रहेगा हेल्दी, रोज रस पीएं

एलोवेरा
गिलोय
अश्वगंधा

ब्रेन रहेगा स्ट्रॉन्ग

अंकुरित अन्न खाएं 
हरी सब्जियां खाएं
लौकी फायदेमंद 

धमनियों से कोलेस्ट्रॉल के कणों को खींचकर बाहर कर सकते हैं ये 4 फल, एक-एक में है खास गुण

ब्रेन रहेगा स्ट्रॉन्ग

बादाम रोगन दूध में डालकर पीएं
बादाम रोगन नाक में डालें
बादाम-अखरोट पीसकर खाएं 

Latest Health News