A
Hindi News हेल्थ सर्दियों के मौसम में शुगर-बीपी को कैसे करें कंट्रोल? जानिए स्वामी रामदेव से अचूक उपाय और योगासन

सर्दियों के मौसम में शुगर-बीपी को कैसे करें कंट्रोल? जानिए स्वामी रामदेव से अचूक उपाय और योगासन

इस मौसम में हाई बीपी के मरीजों को अपना खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इस मौसम में स्ट्रोक आने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

Swami Ramdev- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Swami Ramdev

Highlights

  • योगमुद्रासन से पेट की चर्बी कम होती है।
  • चक्रासन शुगर लेवल को करे कंट्रोल।

ओमिक्रॉन के बाद दूसरे खतरे की बात करें तो सर्द मौसम में पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में हो रहे सर्द हवा और बारिश से सर्दी जुकाम बुखार से हर घर परेशान है। खराब मौसम की वजह से लोगों का बीपी-शुगर बढ़ने लगा है। नतीजा हार्ट प्रॉब्लम के केसेज 60 परसेंट तो ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में 35 परसेंट का इजाफा हुआ है। 

सर्दियों के मौसम में हाई बीपी और डायबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। तापमान में कमी आने से रक्त की धमनियां सिकुडने लगती है जिससे खून गाढ़ा हो जाता है। इस वजह से दिमाग और दिल पर अधिक दवाब पड़ने लगता है। जिस वजह से ब्लड प्रेशर ज्यादा बढ़ने लगता है और फिर ये हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन जाता है। परेशानियां और भी हैं लेकिन बेहतर है कि उनसे बचने के उपाय पर जोर दिया जाए, इम्यूनिटी को अच्छा किया जाए।

इस मौसम में हाई बीपी के मरीजों को अपना खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इस मौसम में स्ट्रोक आने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इससे आपका कोलेस्ट्राल भी कंट्रोल में रहेगा। इसलिए जरूरी है कि अपने खानपान के साथ-साथ लाइफस्टाइल का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही रोजाना योग किया जाए। इससे आपका शरीर हेल्दी रहेगा। स्वामी रामदेव से जानिए हाई बीपी और शुगर को कंट्रोल करने के लिए योगासन और अचूक उपाय।

ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने योगासन

सूर्य नमस्कार

  • फेफड़ों को अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाए
  • पूरे शरीर को रखें हेल्दी
  • इम्यूनिटी मजबूत करने में करें मदद
  • शरीर को रखें ऊर्जा से भरपूर
  • तनाव, डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  • एनर्जी लेवल को बढ़ाए
  • शरीर को डिटॉक्स करता है। 
  • पाचन तंत्र को रखें बेहतर

मंडूकासन

  • पेट और हार्ट के लिए अच्छा
  • ब्लड शुगर के लिए लाभदायक
  • लिवर, किडनी को रखे हेल्दी

योगमुद्रासन

  • कब्ज की समस्या में कारगर
  • पेट की चर्बी करे कम
  • पाचन की समस्या में कारगर
  • गैस की समस्या से दिलाए छुटकारा
  • पेट की चर्बी कम होती है

शशकासन

  • डायबिटीज में फायदेमंद
  • लिवर, किडनी को रखें हेल्दी
  • दिल  की बीमारियों में फायदेमंद

वक्रासन

  • डायबिटीज को करे कंट्रोल
  • पाचन क्रिया करे ठीक
  • पेट में पड़ने वाला दवाब करे कम
  • कब्ज की समस्या में लाभकारी
  • पैन्क्रियाज में इंसुलिन बढ़ाए

चक्रासन

  • पेट पर लाभकारी 
  • कैंसर में रोकथाम
  • पैनक्रियाज को करे एक्टिव
  • कमर के लिए फायदेमंद
  • शुगर लेवल को करे कंट्रोल

पवनमुक्तासन

  • ब्लड प्रेशर को करे कम
  • किडनी को स्वस्थ रखता है
  • पेट की चर्बी करे कम
  • मोटापा कम करे
  • फेफड़ों को करे हेल्दी

उत्तापादासन

  • रीढ़ की हड्डी करे मजबूत
  • बॉडी को करे एक्टिव
  • शरीर को पूरा दिन चुस्त रखे
  • ब्लड प्रेशर और बीपी को करे कंट्रोल

उत्तानपादासन

  • फेफड़ों को रखें हेल्दी
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  • गर्दन की मांसपेशियों मे करे खिंचाव
  • तनाव और डिप्रेशन से दिलाए राहत
  • मोटापा कम करने मे करे मदद
  • टीबी, निमोनिया में लाभकारी
  • पाचन शक्ति में लाभकारी

नौकासन

  • पाचन शक्ति को रखे ठीक
  • पेट, कमर और कंधो के रखे मजबूत
  • मसल्स का करे खिंचाव
  • किडनी को हेल्दी रखने के साथ इससे संबंधित हर रोग से छुटकारा दिलाए। 

हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए प्राणायाम

  • भ्रामरी
  • अनुलोम विलोम
  • उज्जायी
  • शीतली
  • शीतकारी

हाई बीपी कंट्रोल करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय

  • अश्वगंधा सुबह-शाम 1-2 गोली खाएं।
  • मुक्तावटी खाली पेट की 2-2 गोली सुबह-शाम।
  • एक कढ़ाई में एक चम्मच गाय के घी में अजवाइन, जीरा, हींग डालकर फ्राई करे। इसके बाद इसमें  लौकी का पेस्ट डालकर पकगा लें। इससे आपका लौकी का सूप बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अर्जुन की छाल और दालचीनी पानी में डालकर काढ़ा बना लें। इसे गुनगुना या फिर ठंडा पिएं। 

 

 

 

 

 

 

Latest Health News