A
Hindi News हेल्थ 1 दिन में आदमी को कितनी बार पेशाब करना चाहिए? इससे कम करते हैं तो इन बातों का है ये गंभीर संकेत

1 दिन में आदमी को कितनी बार पेशाब करना चाहिए? इससे कम करते हैं तो इन बातों का है ये गंभीर संकेत

कभी आपने ध्यान दिया है कि दिनभर में आप कितनी बार पेशाब करने जाते हैं। अगर नहीं तो, एक बार ध्यान जरूर दें क्योंकि इससे कम करते हैं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप। जानते हैं कैसे।

how many times you should urinate a day- India TV Hindi Image Source : SOCIAL how many times you should urinate a day

पेशाब करना शरीर के फिल्ट्रेशन का प्रोसेस है जिसमें वो शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करता है।  इस स्थिति में शरीर पानी के साथ टॉक्सिन्स को फ्लश ऑउट कर देता है और ब्लैडर साफ हो जाता है। पर हम में से ज्यादातर लोग इस बारे में सोचते भी नहीं है कि दिनभर में हमें कितनी बार पेशाब करना चाहिए। जबकि, आपको  समझना होगा कि अगर आप इससे कम पेशाब कर रहे हैं तो ये शरीर में होने वाली कुछ समस्याओं का संकेत हो सकते हैं। ध्यान न देने पर ये गंभीर रूप ले सकते हैं। तो, आइए जानते हैं कम मात्रा में पेशाब होना किन बातों का संकेत है पर उससे पहले जान लेते हैं 1 दिन में आदमी को कितनी बार पेशाब करना चाहिए।

1 दिन में आदमी को कितनी बार पेशाब करना चाहिए-How many times a day should a person

bladderandbowel.org के अनुसार अगर आप दिनभर में 4 से 7 या 6 से 10 बार पेशाब करने जाते हैं तो ये नॉर्मल है। क्योंकि अगर आप 2 लीटर भी पानी पीते हैं तो आपको 2 से 4 बार पेशाब लग सकता है। ये शरीर की ताप, ब्लैडर की साइज, उम्र, डाइट और कई अंगों के फंक्शन पर भी निर्भर करता है। लेकिन अगर आप इससे कम पेशाब करने जाते हैं और ये रेगुलर हो रहा है तो ये इन बातों का संकेत हो सकता है।

Image Source : socialreason of less urination

आपकी सोच से ज्यादा सेहत के लिए नुकसानदेह है गुस्सा करना, स्वामी रामदेव ने बताया कैसे करें कंट्रोल

कम मात्रा में पेशाब होना किन बातों का संकेत-Reason of less urination?

-शरीर में पानी की कमी
-ब्लैडर का सही से काम न करना 
-यूटीआई इंफेक्शन के कारण
-शरीर में कैल्शियम के लेवल का बढ़ना जिससे किडनी का फंक्शन प्रभावित होता है और इससे पेशाब कम बनता है।
-प्रोस्टेट (Prostate problems) से जुड़ी समस्या जिसमें यूरिन फ्लो कम हो जाता है और इसलिए व्यक्ति पेशाब कम करता है।

इस विटामिन की कमी महिलाओं को उम्र से पहले बना देती है बूढ़ा, 40 के पास की महिलाएं जरूर जान लें

अंत में किडनी और पेट से जुड़ी बीमारियों के कारण भी ये हो सकता है। इसलिए अगर आप पेशाब के लिए कम जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें और डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही कोशिश करें कि पानी पिएं, पानी से भरपूर फलों को खाएं और शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखें ताकि आपको इनमें से कोई भी समस्या न हो।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News