A
Hindi News हेल्थ एक दिन में कितने बादाम खाने चाहिए? इस ड्राई फ्रूट का ज्यादा सेवन सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

एक दिन में कितने बादाम खाने चाहिए? इस ड्राई फ्रूट का ज्यादा सेवन सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

बादाम में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए तभी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, जब आप इस ड्राई फ्रूट का सेवन सही मात्रा में और सही तरीके से करते हैं।

सेहत के लिए वरदान बादाम- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सेहत के लिए वरदान बादाम

बादाम सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। लेकिन किसी भी चीज की अति सेहत पर भारी भी पड़ सकती है। अगर आप बादाम खाकर अपनी सेहत को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको सही मात्रा में ही बादाम का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आपको इस ड्राई फ्रूट का सेवन करने के सबसे सही समय के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

कितने बादाम खाएं?

आप एक दिन में यानी 24 घंटों में 20 से 30 ग्राम बादाम को कंज्यूम कर सकते हैं। बादाम में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। हर रोज नियम से 5 से 8 बादाम का सेवन कर आप अपनी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।

कब खाना ज्यादा फायदेमंद?

आयुर्वेद के मुताबिक सुबह-सुबह खाली पेट बादाम खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। रात में बादाम को एक कटोरी पानी में भिगोकर छोड़ दीजिए और फिर अगली सुबह इनका सेवन कर लीजिए। सही मात्रा में और सही तरीके से बादाम खाकर आप अपनी गट हेल्थ और हार्ट हेल्थ को काफी हद तक सुधार सकते हैं। बादाम खाकर आप अपने इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बना सकते हैं। ब्रेन हेल्थ के लिए भी बादाम का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

ज्यादा बादाम के साइड इफेक्ट्स

अगर आप जरूरत से ज्यादा बादाम खाते हैं, तो किडनी में स्टोन पैदा होने का खतरा बढ़ सकता है। ज्यादा मात्रा में बादाम का सेवन करने की वजह से आपको कब्ज जैसी पेट से जुड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। गलत मात्रा में और गलत तरीके से इस ड्राई फ्रूट को कंज्यूम कर आप मोटापे का शिकार भी बन सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News