A
Hindi News हेल्थ दिल का हाल बता देंगे ये लक्षण, हेल्दी हार्ट और ब्लॉकेज का भी चल जाएगा पता, जानिए कैसे पहचानें

दिल का हाल बता देंगे ये लक्षण, हेल्दी हार्ट और ब्लॉकेज का भी चल जाएगा पता, जानिए कैसे पहचानें

Healthy Heart Symptoms: हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम सभी को अपनी हार्ट हेल्थ का ख्याल रखना जरूरी है। इन लक्षणों से जान लें आपका हार्ट हेल्दी है या नहीं और हार्ट में ब्लॉकेज तो नहीं है?

स्वस्थ दिल के लक्षण- India TV Hindi Image Source : FREEPIK स्वस्थ दिल के लक्षण

पिछले कुछ सालों में हार्ट से जुड़ी बामारियां तेजी से बढ़ने लगी हैं। खराब लाइफस्टाइल के कारण हार्ट पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में हार्ट अटैक और कई दूसरी बीमारियों का खतरा पैदा होने लगा है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर भी हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है। ऐसे में अगर समय रहते सही देखभाल न की जाए, तो रुकी हुई धमनियां या बंद धमनियां दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थितियों का कारण बन सकती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO की मानें तो हार्ट से जुड़ी बीमारियों की वजह से हर साल करीब 17.9 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए आपका दिल स्वस्थ है या नहीं इसका ख्याल जरूर रखें। आज हम आपको हेल्दी हार्ट के लक्षण बता रहे हैं।

हेल्दी हार्ट के क्या लक्षण होते हैं?

  1. ब्लड प्रेशन नॉर्मल- अपने ब्लड प्रेशर की समय समय पर जांच करवाते रहें। आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहना हेल्दी हार्ट होने का संकेत है। अगर बीपी नॉर्मल है तो आपकी धमनियां अच्छी तरह से काम कर रही हैं और ब्लॉकेज नहीं है। इसलिए ब्लड प्रेशर की जांच करवाते रहें।

  2. सीने में दर्द या एनजाइना न होना- अगर आपको सीने में किसी तरह का दर्द महसूस होता है या कभी हुआ है तो ये हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है। अगर आपको फिजिकल एक्टिविटी या फिर रिलेक्स मोड में भी चेस्ट पेन नहीं हो रहा है तो ये अच्छा संकेत है। आपका दिल सुरक्षित है।

  3. एनर्जेटिक बने रहना- अगर आप खुद को एनर्जेटिक फील करते हैं तो ये अच्छा संकेत है। कई बार हार्ट में ब्लॉकेज होने पर या हार्ट से जुड़ी तकलीफ होने पर बहुत अधिक थकावट महसूस होने लगती है। ये संकेत है कि आपका हार्ट अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा है। जिन लोगो को हार्ट से जुड़ी समस्या रहती है उन्हें अक्सर थकान और एनर्जी लोग महसूस होती है। 

  4. कोलेस्ट्रॉल नॉर्मल होना- अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल नॉर्मल है तो समझ लें कि हार्ट हेल्दी है। इसलिए समय समय पर अपना कोलेस्ट्रॉल लेवल चेक करवाते रहें। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा पैदा हो जाता है।

  5. सांस लेने में दिक्कत नहीं- अगर आपको सांस लेने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है तो समझ लें आपका हार्ट हेल्दी है। जब हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी होती है तो सांस फूलने लगती है। कई बार सांस में रुकावट जैसी भी महसूस होती है। खासतौर से जब आप कोई काम करते हैं तो ऐसा महसूस होता है। ऐसा हार्ट तक ऑक्सीजन सही से नहीं पहुंचने के कारण भी हो सकता है।

  6. नियमित हार्ट बीट- अगर आपकी हार्ट बीट नॉर्मल रहती है तो ये हेल्दी हार्ट की निशानी है। अगर आपकी हार्ट बीट कभी तेज तो कभी कम होने लगती है ये ठीक संकेत नहीं है। अनियमित हार्ट बीट दिल की बीमारियों से जुड़ा संकेत हो सकती है।

  7. हाथ-पैरों में सूजन नहीं होना- अगर आपके हाथ, पैरों, पंजों या टखनों में सूजन की समस्या है तो समझ लें कि आपको हार्ट संबंधी समस्याएं जैसे ब्लॉकेज हो सकती है। लेकिन हाथ पैरों में किसी तरह की सूजन नहीं है तो ये हेल्दी हार्ट का संकेत है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News