सोरायसिस की समस्या को दूर करेंगे ये 5 कारगर घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
सोरायसिस स्किन संबंधी बीमारी है। इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो गंभीर परेशानी हो सकती है। जानिए कैसे घरेलू उपायों के द्वारा इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।
सोरायसिस स्किन संबंधी एक समस्या है जिसमें स्किन के सेल्स बहुत ही तेजी से बढ़ने लगते हैं। जिसके कारण स्किन के ऊपर एक मोटी परत जम जाती है। इसके अलावा यह स्किन रूखी होने के साथ-साथ लाल रंग के चकत्ते भी उबर आते हैं। इन चकत्तों में खुजली के साथ-साथ दर्द या फिर सूजन आने लगती है। यह एक गंभीर रोग माना जाता है। सोरायसिस तभी हो सकता है जब इम्यून सिस्टम की स्वस्थ्य कोशिकाओं में हमला करता है। जिसके कारण स्किन में कई कोशिकाएं बढ़ जाती है। सोरायसिस की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई कारगर घरेलू उपाय भी है।
सोरायसिस से ठीक करने के घरेलू नुस्खे
सेब का सिरका
आपको बता दें कि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो सोरायसिस के कारण हो रही जलन, दर्द और लाल चकत्तों को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आधे कप पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका डालें। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर 15-20 मिनट हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में कम से कम 2 बार करें। बस इस बात का ध्यान रखें कि सेब का सिरका उस जगह र लगााए जहां कि स्किन फटी न हो।
गर्मी से हैं परेशान? स्वामी रामदेव से जानिए बॉडी और माइंड को कूल रखने का फार्मूला
एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल में एंटीसेप्टीक गुण पाए जाते हैं तो आपकी स्किन को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके लिए एलोवेरा जैल में थोड़ा सा लैवेंडर ऑयल मिक्स करके प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे आपको रूखी स्किन और जलन से छुटकारा मिल जाएगा।
नारियल तेल
नारियल तेल में औषधिय गुणों का भंडार है। यह स्किन से दाग धब्बे हटाने के साथ-साथ रूखापन दूर करने में मदद करता है। इसके लिए रात को सोने से पहले नारियल तेल को हल्का गुननुना करके स्किन में धीरे-धीरे मसाज करें।
रात में किसी भी तरह से नहीं आ रही नींद तो अपनाइए ये 5 घरेलू नुस्खे, समस्या हो जाएगी दूर
कैक्टस
स्वामी रामदेव के अनुसार सोरायसिस के कारण स्किन रूखी हो जाती है इसके साथ ही वह पपड़ी बनकर गिरने भी लगती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सरसों के तेल में कैक्टस डालकर अच्छी तरह से पका लें। इसके बाद इस तेल को स्किन में दिन में 2 बार लगाए। इससे 1 सप्ताह या 1 माह के अंदर रूखी स्किन से निजात मिल जाएगा।
शरीर के हर मर्ज का इलाज करता है लहसुन का तेल, बनाना है आसान और फायदे अनेक
हल्दी और गुलाब जल
हल्दी और गुलाबजल का लेप बना लें और सुबह-शााम इसे स्किन में लगाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।