A
Hindi News हेल्थ लो ब्लड प्रेशर होने पर ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, इंस्टेंट मिलेगा आराम

लो ब्लड प्रेशर होने पर ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, इंस्टेंट मिलेगा आराम

कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी आप लो बीपी को सामान्य स्तर पर ला सकते हैं। जानें वो घरेलू नुस्खे क्या क्या हैं...

<p>cinnamon</p>- India TV Hindi Image Source : PINTEREST cinnamon

भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के शरीर में कुछ कुछ ना कुछ दिक्कतें हैं। इन्हीं आम परेशानियों में से एक बीमारी ब्लड प्रेशर का लो यानी कि कम होना है। लो बीपी में चक्कर आना, आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, हाथ पैर ठंडे पड़ जाना, यहां तक कि कुछ लोगों को बेहोशी भी आ जाती है। ऐसे में दवाइयों के अलावा कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी आप लो बीपी को सामान्य स्तर पर ला सकते हैं। जानें वो घरेलू नुस्खे क्या क्या हैं...

रोजाना चाव से खाएं दही के साथ भुना हुआ जीरा, डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को भी करेगा कंट्रोल

तुरंत पीएं कॉफी
बीपी के लो होने पर उसे सामान्य करने का सबसे बेहतरीन तरीका कॉफी है। जैसे ही आपको लगे की बीपी कम हो रहा है तो तुरंत एक कप दूध में कॉफी पाउडर डालें और उसे झट से पी लें। कॉफी बीपी को तुरंत ही बूस्ट करता है। 

Image Source : Instagram/RANJANI.DIETITIANGooseberry

आंवला खाना फायदेमंद
लो बीपी में आंवला खाना भी फायदेमंद होता है। इसके लिए बस आप एक कप आंवले के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं और उसे पी लें। ऐसा करने से आपको जल्दी राहत मिलेगी। इसके अलावा आप आंवले का मुरब्बा भी खा सकते हैं। 

कच्चा लहसुन चबाने से होंगे कई फायदे, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के अलावा कब्ज में भी फायदेमंद

Image Source : PINTERESTcinnamon

दालचीनी भी लाभकारी 
अगर आपको लो बीपी की परेशानी है तो उसमें दालचीनी भी फायदेमंद है। इसके लिए बस आप दालचीनी के पाउडर को रोजाना गर्म पानी के साथ लें। इसे रोजाना सुबह शाम पीएं। रोजाना सुबह शाम इसका सेवन करने से लो बीपी की समस्या खत्म हो जाएगी।

नमक की चीजें खाएं
लो बीपी में नमक युक्त चीजें खाना फायदेमंद होगा। इसके अलावा अगर आप भरपूर चीजों से युक्त डाइट भी लेंगे तो भी लो बीपी की समस्या खत्म हो जाएगी। 

छाछ पीएं
बीपी की समस्या होने पर छाछ भी लाभकारी है। इसके लिए बस आप एक गिलास छाछ में भुना हुआ जीरा और हींग मिलाकर पीएं। रोजाना ऐसा करने से लो बीपी में आराम मिलेगा। 

 

 

Latest Health News