कई बार बैक्टीरिया या किसी का जूठा खाने से अक्सर लोगों को मुँह में छाले आ जाते हैं। छाले दिखने में भले ही छोटे लगें लेकिन वो बड़ी परेशानी खड़ी कर देते हैं। छालों की वजह से मुंह में तेज दर्द और जलन होने लगता है। कई बार हालत इतनी खराब हो जाती है कि छालों की वजह से इंसान कुछ भी खाने में असमर्थ हो जाता है। अगर गलती से कुछ तीखा खा लिया तब तो मुंह खोल पाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी गाहे-बगाहे मुंह के छालों से परेशान रहते हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को आज़माएं।
फिटकरी के पानी से करें कुल्ला
मुंह में छाले होने पर एक गिलास पानी में थोड़ा सा फिटकरी मिला लें। इस पानी से दिन में दो-तीन बार कुल्ला करें। इससे मुंह में जमे गंदे बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे और छाले भी खत्म हो जाएंगे।
ग्लिसरीन और फिटकरी
ग्लिसरीन और फिटकरी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे रूई के फाहे की मदद से जहां पर छाले हैं वहां पर लगाएं। ऐसा करने से छालों की परेशानी तुरंत गायब हो जाएगी।
इलायची और शहद
शरीर से जुड़ी कोई भी समस्या हो शहद हर हाल में काम आता है। आधे चम्मच शहद में थोड़ी सी इलायची मिक्स कर दें आकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को छालों वाली जगह पर हल्के से लगाएं। इससे छालों के असहनीय दर्द से आराम मिलेगा और धीरे धीरे घाव भरना भी शुरू हो जाएगा।
घी और एलोवेरा जेल
घी मुंह के छालों को हटाने में बेहद फायदेमंद है। घी को छालों पर थोड़ा सा घी लगाएं। ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिलेगा। एलोवेरा जेल भी छालों को दूर करने में बेहद असरदार है। आप छालों पर एलोवेरा जेल या फिर एलोवेरा जूस लगा सकते हैं। इससे आपके छाले तुरंत गायब हो जाएंगे।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News