कान बंद होना बहुत तकलीफदायक होता है। कई बार सोते-सोते तो कई बार हवा के कान में जाते ही अचानक कान बंद हो जाता है। कान बंद होने की कई और वजह भी हो सकती हैं। कई बार लोगों के कान में मैल जम जाता है जिससे कान भारी लगने लगता है। जिससे कान में कई बार दर्द भी होने लगता है। अगर आपको कान से जुड़ी कोई और समस्या नहीं है तो आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर बंद कान को आसानी से खोल सकते हैं। जानें बंद कान को चुटकियों में खोलने वाले घरेलू और देसी नुस्खे...
लहसुन का तेल असरदार
कान के दर्द में लहुसन का तेल कारगर है। इसके लिए बस आप तीन-चार लहसुन की कलियां लें। इन्हें अब एक कटोरी में सरसों का तेल डालकर पकाइए। जब ये तेल ठंडा हो जाए तो रुई की सहायता से कान में तीन-चार बूंदें इस तेल की डालें। इससे कान का दर्द कम होगा और कुछ देर बाद कान भी खुल जाएगा।
भाप लें
सुर्दी जुकाम में भाप लेने से बहुत फायदा होता है। लेकिन क्या आपको पता है सर्दी जुकाम के अलावा भाप बंद कान को खोल भी सकती है। कान और नाक एक दूसरे से कनेक्टेड होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे को ढककर गर्म पानी की भाप लेंगे तो कानों में जमा मैल पिघलेगा और आपका बंद कान खुल जाएगा।
गुनगुना पानी भी करेगा काम
कान में दो-तीन गुनगुने पानी की बूंदें डालें। पानी की बूंदें डालने के बाद सीधे रहें। कुछ मिनट बाद गर्दन टेढी करें जिससे आपका कान भी एक तरफ झुक जाएगा। ऐसा करने से कान में जो पानी आपने डाला है वो बाहर निकल जाएगा। इसके बाद कान को इयरबड से साफ करें।
जम्हाई लेने से कान में भरी हवा बाहर निकल जाएगी
कई लोगों के कान में अक्सर हवा भर जाती है। हवा के भर जाने के बाद उन्हें सुनने में दिक्कत होती है। ऐसे में आप तुरंत जम्हाई लें। जम्हाई लेने से कान पर प्रेशर पड़ेगा और बंद कान खुल जाएगा।
गर्म पानी में टी ट्री तेल डालें
गर्म पानी में टी ट्री तेल डालकर उसकी भाप को बंद कान के सामने लेकर आएं। इससे बंद कान खुल जाएगा।
Latest Health News