A
Hindi News हेल्थ High Blood Pressure: अगर अचानक बढ़ जाए ब्लड प्रेशर तो क्या करें? जानिए डॉक्टर से इसका जवाब

High Blood Pressure: अगर अचानक बढ़ जाए ब्लड प्रेशर तो क्या करें? जानिए डॉक्टर से इसका जवाब

High BP: अचानक अगर ब्लड प्रेशर बढ़ जाए तो इसकी कई वजह हो सकती है। डॉक्टर विनीता सिंह टंडन से हमने इस बारे में बात की और उन्होंने बताया कि ऐसे में आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

High Blood Pressure- India TV Hindi Image Source : INDIA TV High Blood Pressure

Highlights

  • आइडियल ब्लड प्रेशर 120/80 होता है
  • 130/90 से ज्यादा है तो हाई ब्लड प्रेशर माना जाता है
  • ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ जाए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

High Blood Pressure: हाइपरटेंशन, जिसे हाई बीपी या हाई ब्लड प्रेशर भी कहा जाता है, यह एक ऐसी स्थिति होती है जब नसों पर लगातार दबाव बढ़ जाता है। नसों में बह रहा खून ही हृदय से सभी भागों में ले जाता है और हर बार जब दिल धड़कता है तो वह नसों को पंप करता है। इन नसों की दीवारों में जब वसा जम जाती है तो खून का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में  हृदय, मस्तिष्क, गुर्दे को खतरा हो सकता है। आपको शायद न पता हो लेकिन WHO की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में समय से पहले मौत का एक कारण हाई बीपी भी है। भारत के हर 4 में से 1 पुरुष और हर 5 में से 1 महिला हाई बीपी की मरीज हैं। 

अचानक बढ़ जाए बीपी तो क्या करें?

कई लोगों को अचानक से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है उस वक्त समझ में नहीं आता है कि क्या करें? हमने PSRI हॉस्पिटल की डॉक्टर विनीता सिंह टंडन से बात की तो उन्होंने बताया कि अचानक से बीपी बढ़ना अच्छा साइन नहीं है। अगर आपके साथ या आपके जानने वाले किसी के साथ ऐसा हो तो इन बातों का ध्यान रखें।

Weight Loss: वजन घटाने में प्याज है बेहद फायदेमंद, ऐसे खाएंगे तो कम होगा मोटापा

तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाएं

किडनी फेल या हार्ट फेल भी हो सकता है।डॉक्टर ही बता पाएगा कि बीपी अचानक से क्यों बढ़ गया है। अगर पहले से आप दवाई खा रहे हैं तब क्यों बीपी बढ़ा, इन सब बातों की जांच डॉक्टर करेंगे।

Cholesterol लेवल कम करेंगी ये 5 टिप्स, नेचर से जुड़ी आदतें दिलाएंगी आराम

बीपी की दवाई खा लें

अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो सबसे पहले अपनी हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए जो दवाई आप लेते हों तुरंत वो खा लें, इससे आपको तुरंत इससे राहत मिलेगी, लेकिन उसके बाद भी डॉक्टर से जरूर मिलें।

Diabetes Tips: डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न करें आम, केला सहित इन फलों का सेवन, होगा नुकसान

तुरंत लो न करें बीपी

डॉक्टर विनीता ने हमें यह भी बताया कि अगर आपका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया है तो डॉक्टर इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि उसे अचानक लो नहीं करना है वरना दूसरी तरह की तमाम परेशानियां हो सकती हैं।

हाई बीपी कंट्रोल करने के तरीके

  1. सप्ताह में कम से कम 5 दिन एक्सरसाइज करें
  2. बहुत हैवी वेट से और ज्यादा वर्कआउट न करें
  3. फाइबर रिच फूड खाएं
  4. सॉल्ट अवॉइड करें
  5. हेल्दी ऑयल खाएं
  6. तला-भुना खाने से बचें

 

Latest Health News