दिल और दिमाग में से किसकी बात सुननी चाहिए, अक्सर लोग इस कंफ्यूजन में फंस जाते हैं। दिल और दिमाग, दोनों ही हमारे शरीर के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल के पास भी दिमाग होता है। यही दिमाग हार्ट की फंक्शनिंग में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर आपका दिल काम कैसे करता है...
प्रोसेस को समझना है जरूरी
आपको बता दें कि दिल तभी काम कर पाता है, जब दिमाग दिल को सिग्नल्स भेजता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर दिमाग दिल को सिग्नल भेजना बंद कर दे, तो आपका दिल काम करना बंद कर देगा जिसकी वजह से आपकी जान भी जा सकती है। हार्ट में मौजूद चार हजार न्यूरॉन्स, एक कॉम्प्लेक्स नेटवर्क बनाते हैं और इस नेटवर्क को मिनी ब्रेन के नाम से जाना जाता है।
गौर करने वाली बात
मिनी ब्रेन को न्यूरोसिस्टम भी कहा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये न्यूरोसिस्टम काफी ज्यादा पावरफुल होता है। नेचर कम्यूनिकेशन्स में पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक जेब्राफिश पर किए गए परीक्षण में पाया गया है कि दिल में पाए जाने वाले न्यूरॉन्स, दिल के दिमाग की तरह काम करते हैं। आपको बता दें कि जेब्राफिश का दिल इंसान के दिल से काफी हद तक मिलता है।
फॉलो करें हेल्दी लाइफस्टाइल-बैलेंस्ड डाइट प्लान
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हेल्दी लाइफ जीने के लिए अपनी हार्ट हेल्थ और ब्रेन हेल्थ को मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को सुधारने की जरूरत है। खराब लाइफस्टाइल आपकी हार्ट और ब्रेन हेल्थ को बुरी तरह से डैमेज कर सकता है। इसलिए समय रहते सावधानी बरत लें और हेल्दी लाइफस्टाइल और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करके अपनी सेहत को दमदार बनाने की कोशिश में जुट जाएं।
Latest Health News