कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में वैक्स की तरह पाया जानेवाला एक चिपचिपा पदार्थ है। जब इसकी मात्रा हमारे सहरीर में ज़्यादा हो जाती है तब यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो जाता है। बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की पीछे सबसे अहम वजह हमारी हमारी अनियमित जीवनशैली और खराब खान पान है। अपनी डेली लाइफ में अनहेल्दी और जंक फ़ूड का ज़्यादा सेवन करने से खून की नसों में कोलेस्ट्रल जमने लगता है, जिस वजह से आगे चलकर दिल से जुड़ी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन अगर आप अपने खानपान पर थोड़ा ध्यान सेन और एक्सरसाइज़ करें तो आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे सुपर फ्रूट्स के बारे में बताएँगे जो आपके दिल की सेहत को बनाये रखेंगे। इनका नियमित सेवन कर आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में कर सकते हैं।
संतरा करता है कोलेस्ट्रॉल कम
संतरे में मौजूद विटामिन सी कोलेस्ट्रॉल में बेहद फायदेमंद है। यह आपकी बॉडी में क्लीनजिंग एजेंट की तरह काम करता है और नसों से चिपके बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। संतरे में खनिज, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
एवोकाडो है फायदेमंद
एवोकाडो एक सुपरफूड है। यह फल आपका वजन भी आसनी से कम करता है। ऐसे में रोज़ाना एवोकाडो का सेवन करने से आपको सेहत से जुड़े कई फायदे मिलते हैं। इसके इस्तेमाल से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में होता है। इसका सेवन करने से नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल आसानी से बाहर निकल जाता है और आपका दिल सेहतमंद रहता है।
सेब है बेहद असरदार
सेब में भरपूर मैत्रा में फाइबर पाया जाता है जो बैड कॉलेस्ट्रोल को कम करने में भी काफी मददगार है। माना जाता है कि 2 से 3 मध्यम आकार के सेब खाने से कुल कोलेस्ट्रॉल के स्तर में 5% से 13% के बीच कमी आती है। हालांकि अगर आपको ज़्यादा परेशानी हो रही है तो आप अपने डॉक्टर से ज़रूर मिलें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News