A
Hindi News हेल्थ दोपहर से पहले ऐसे करें गन्ने का जूस का सेवन, मिलेंगे ये शानदार फायदे

दोपहर से पहले ऐसे करें गन्ने का जूस का सेवन, मिलेंगे ये शानदार फायदे

गन्ने का जूस पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें कैल्शियम, क्रोमियम, कोबाल्ट, मैग्निशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो आपको कई खतरनाक बीमारियों से बचाकर रखता है।

दोपहर से पहले ऐसे करें गन्ने का जूस का सेवन, मिलेंगे ये शानदार फायदे- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/BEEDEES_SUGARCANE_JUICE दोपहर से पहले ऐसे करें गन्ने का जूस का सेवन, मिलेंगे ये शानदार फायदे

गन्ने के जूस को हर किसी ने कभी न कभी जरूर पिया होगा। जिसमें थोड़ा सा नींबू और काला नमक स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। लेकिन क्या आप इसके फायदों के बारे में जानते है। दरअसल गन्ने का जूस पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें कैल्शियम, क्रोमियम, कोबाल्ट, मैग्निशियम, मैगनीज, फॉस्फोरस, पोटैशियम, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी कैंसर जैसे गुण पाए जाते हैं। जो कैंसर, किडनी  स्टोनम, पीलिया के साथ-साथ कई खतरनाक बीमारियों से बचा सकता है।

सेलिब्रेटी न्यूट्रिनिस्ट रुजुता दिवेकर के अनुसार अगर सप्ताह में 2-3 बार दोपहर से पहले इसका सेवन किया जाए तो आप हमेशा हेल्दी रहेंगे। जानिए गन्ने का जूस पीने से होने वाले फायदों के बारे में।

सर्दियों में कमर के दर्द से हो रहे हैं बेहाल तो अपनाएं ये आयुर्दिक उपाय

गन्ने का जूस पीने से होने वाले फायदे

  • किडनी को हेल्दी रखने में मदद करता है।
  • गन्ने का जूस पाचन को ठीक रखने के साथ-साथ पेट संबंधी समस्याओं से लाभ दिलाता है।
  • ज्वाइंटिस की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है।
  • आपके लिवर को हेल्दी रखता है।
  • अगर आपको कब्ज की समस्या हैं तो दोपहर बाद इसका सेवन करे। इससे आपको लाभ मिलेगा।

डायबिटीज को नैचुरल तरीके से कंट्रोल करने के लिए ऐसे करे नीम का सेवन, ब्लड शुगर लेवल इंस्टेंट होगा कम

Image Source : instagram/beedees_sugarcane_juiceदोपहर से पहले ऐसे करें गन्ने का जूस का सेवन, मिलेंगे ये शानदार फायदे

  • दोपहर बाद एक गिलास गन्ने का जूस पीने से आपको कमजोरी दूर होगी। इसके साथ ही आप दिनभर एनर्जी से भरपबर रहेंगे।
  • गन्ने के जूस में ऐसे तत्व पाए जाते हैं तो आपके फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता है।
  • इसका सेवन करने से आपको बेदाग जवां स्किन मिलेगी।
  • गन्ने के जूस का सेवन करने से आपको बालों में हो रहे डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिलेगा।
  • पीलिया की समस्या से निजात दिलाने में भी यह काफी कारगर है।
  • गन्ने का रस का सेवन करने से शरीर में कॉलेस्ट्रोल और ट्राईग्लिसराइड का स्लेवल गिर जाता है। जिससे धमनि‍यों में फैट नहीं जमता और दिल व शरीर के अंगों के बीच खूब का बहाव अच्छी तरह से होता रहता है। 
  • अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं गन्ने का जूस कारगर साबित हो सकता है।

Latest Health News